चंडीगढ़। आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्रों की जांच शुक्रवार, 13 सितंबर को पूरी हो गई। जांच 22 जिलों में संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालयों में की गई। इस दौरान 1,559 उम्मीदवारों द्वारा दाखिल 1,746 नामांकनों की जांच की गई। इनमें से भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार 1,221 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी वैध पाई गई। 338 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्द कर दी गई।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने सभी 22 जिलों में जांच प्रक्रिया के बारे में बताया कि पंचकूला जिले में 22 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी वैध पाई गई। अंबाला जिले में 43, यमुनानगर जिले में 45, कुरुक्षेत्र जिले में 58, कैथल जिले में 68, करनाल जिले में 65 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी वैध पाई गई। इसी प्रकार पानीपत जिले में 42 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी वैध पाई गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सोनीपत जिले में 72, जींद जिले में 85, फतेहाबाद जिले में 46, सिरसा जिले में 66, हिसार जिले में 112 और भिवानी जिले में 69 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी वैध पाई गई।
चरखी दादरी जिले में 36 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी वैध पाई गई। रोहतक जिले में 60, झज्जर जिले में 51, महेंद्रगढ़ जिले में 46, रेवाड़ी जिले में 42, गुरुग्राम जिले में 62, नूंह जिले में 23, पलवल जिले में 52 तथा फरीदाबाद जिले में 56 उम्मीदवारों के नामांकन दिशा-निर्देशों के अनुसार वैध पाए गए।
पंकज अग्रवाल ने बताया कि उम्मीदवार 16 सितंबर 2024 तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। इसके बाद सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी तथा उसी दिन संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। मतदान 5 अक्टूबर 2024 को प्रातः 7:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक निर्धारित है।
आर्थिक विकास में चीन और अमेरिका से आगे निकल जाएगा भारत: यूएसआईएसपीएफ अध्यक्ष
तेलंगाना की महिलाओं ने सोनिया और राहुल को भेजा पत्र, 6 गारंटियों को लागू करने का किया आग्रह
एआई में सहयोग के लिए केंद्र ने की मेटा के साथ साझेदारी
Daily Horoscope