• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

Haryana Assembly Election : हरियाणा में मतदान संपन्न, जानें-अब तक कितनी हुई वोटिंग

Haryana Assembly Elections - Total 1169 candidates for 90 seats - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के लिए समय खत्म हो गया है। सुबह 7 बजे से शुरू हुर्ह वोटिंग शाम 6 बजे खत्म हाे गई है। हालांकि जो वोटिंग के लिए अभी भी बूथ पर है मौजूद है वो मतदान करेंगे। हरियाणा में शाम 6 बजे तक 65 प्रतिशत वोट डाले गए। हरियाणा की विधानसभा आम चुनाव 2019 के लिए 90 विधानसभा सीटों पर कुल 1169 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें से 1064 पुरुष और 105 महिला उम्मीदवार हैं। हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्र जीत ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सबसे ज्यादा 25 उम्मीदवार हांसी विधानसभा क्षेत्र और सबसे कम 6-6 उम्मीदवार अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र और शाहबाद विधानसभा क्षेत्र में हैं।

उन्होंने राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी से 90, बीएसपी से 87, सीपीआई से 4, सीपीआई (एम) से 7, इंडियन नेशनल कांग्रेस से 90, एनसीपी से 1, इंडियन नेशनल लोकदल से 81 तथा 375 आजाद और 434 अन्य उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।उन्होंने बताया कि मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

केंद्र से अर्धसैनिक बलों की 130 कंपनियां हरियाणा में आई हैं और प्रदेश के अलग-अलग जिलों में इनकी तैनाती हो चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 19578 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 2987 वल्नरेबल और 151 क्रिटिकल मतदान केंद्र चिह्नित किए गए हैं। इन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहेंगे।

उन्होंने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के सम्बन्ध में हरियाणा राज्य में अब तक कुल 6884 शिकायतें सी-विजल मोबाइल एप पर प्राप्त हुई हैं, जिनका निश्चित समय में समाधान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अब तक प्राप्त शिकायतों में से डीसीसी स्तर पर केवल एक शिकायत लंबित है और 33 शिकायतों की जांच अभी चल रही हैै। उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है कि प्रदेश का आमजन इतनी गंभीरता और सतर्कता के साथ सिस्टम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि जिला अंबाला से 478, जिला भिवानी से 111, चरखी दादरी से 6, फरीदाबाद से 645, फतेहाबाद से 63, गुरुग्राम से 1064, हिसार से 619, झज्जर से 154, जींद से 31, कैथल से 537, करनाल से 309, कुरुक्षेत्र से 330, महेन्द्रगढ़ से 3, मेवात से 35, पलवल से 46, पंचकूला से 55, पानीपत से 42, रेवाड़ी से 61, रोहतक से 869, सिरसा से 568, सोनीपत से 198 और जिला यमुनानगर से 660 शिकायतें सीविजल एप पर प्राप्त हुई हैं।

UPDATES :-

- हरियाणा में शाम 6 बजे तक 65 प्रतिशत और महाराष्ट्र में 63 प्रतिशत वोट डाले गए।

- हरियाणा विधानसभा चुनाव में शाम 5 बजे तक 51.93 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई।

- हरियाणा विधानसभा के लिए 3 बजे तक 43. 89 फीसदी मतदान।

- हरियाणा में दोपहर 1 बजे तक 28.19 फीसदी मतदान।

- हरियाणा विधानसभा के लिए दोपहर 12 बजे तक 24 फीसदी मतदान।

- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक में डाला वोट।

- 11 बजे तक हरियाणा विधानसभा के लिए 20.25 फीसदी मतदान।

- हरियाणा में पहले तीन घंटे में 9 प्रतिशत मतदान हुआ है। एक चुनाव अधिकारी ने बताया, सुबह 10 बजे तक 9 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।

- मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने करनाल में डाला वोट। साइकिल से पहुंचे पोलिंग बूथ।

- हरियाणा में मतदान शुरू होने के पहले दो घंटे में यानी सुबह 9 बजे तक 7.43 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

- सिरसा से जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला ट्रैक्टर से परिवार को लेकर वोट डालने पहुंचे।

- दादरी सीट से भाजपा की उम्मीदवार पहलवान बबीता फोगाट ने परिवार के साथ डाला वोट।

- कैथल से कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने किया मतदान।

- ओलंपिक पदक विजेता भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर दत्त ने डाला वोट। सोनीपत में उनके सामने कांग्रेस के कृष्ण हुड्डा हैं।







ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Haryana Assembly Elections - Total 1169 candidates for 90 seats
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana assembly elections 2019, haryana assembly election 2019, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved