चंडीगढ़। हरियाणा मंत्रिमंडल ने बुधवार को रिजनल रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम (आरआरटीएस) के 103 किलोमीटर लंबे दिल्ली-पानीपत गलियारे के कार्यान्वयन को मंजूरी दे दी। इसमें दिल्ली के छह और हरियाणा के 11 स्टेशन होंगे। आरआरटीएस का निर्माण और कमीशनिंग दो चरणों में की जाएगी। पहले चरण के तहत 58 किमी सराय काले खां से मुरथल और दूसरे चरण के तहत 44 किमी मुरथल से पानीपत तक का निर्माण किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस परियोजना से बड़ी संख्या में लोग कुशल और प्रभावपूर्ण तरीके से गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। साथ ही इससे आर्थिक विकास में भी तेजी आएगी। परियोजना को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) द्वारा लागू किया जाएगा। दिल्ली-पानीपत गलियारे में, भाग लेने वाले दो राज्य दिल्ली और हरियाणा हैं।
--आईएएनएस
अहमदाबाद टेस्ट : इंग्लैंड को हराकर टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचा भारत, अक्षर और अश्विन फिर चला जादू
गोपालगंज शराबकांड में अदालत का फैसला ऐसे लोगों के लिए सबक : सीएम नीतीश कुमार
कन्याकुमारी लोकसभा सीट से पोन राधाकृष्णन भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार घोषित
Daily Horoscope