चंडीगढ़। हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) रोहतक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय खाद्य निगम (FCI), गोहाना जिला सोनीपत के डिपो प्रबंधक धर्मेन्द्र कटारिया को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शिकायतकर्ता, जो एफसीआई गोहाना में यूडीसी (क्लर्क) के पद पर कार्यरत है, ने एसीबी रोहतक को दी गई शिकायत में बताया था कि उसका तीन माह पूर्व सफीदों (जिला जींद) से गोहाना तबादला हुआ था। डिपो प्रबंधक धर्मेन्द्र कटारिया ने अब उसका स्थानांतरण एफसीआई बरोदा, सोनीपत कर दिया और दोबारा गोहाना स्थानांतरित करने तथा ओवरटाइम भत्ता पास करने की एवज में 30,000 रुपये रिश्वत की मांग की।
शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसीबी टीम ने आरोपी डिपो प्रबंधक को एफसीआई कार्यालय, गोहाना जिला सोनीपत से 30,000 रुपये नकद रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा। आरोपी के विरुद्ध थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रोहतक में भारतीय दंड संहिता की धारा 7 पीसी एक्ट 1988 के तहत अभियोग संख्या 18 दिनांक 9.6.2025 को दर्ज किया गया है।
हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रमुख ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी उनसे उनके कार्य की एवज में रिश्वत मांगता है, तो इसकी सूचना एसीबी के टोल फ्री नंबर 1800-180-2022 या 1064 पर तुरंत दें।
एसडीआरएफ ने उत्तराखंड हेलीकॉप्टर दुर्घटना स्थल से सभी सात शव किए बरामद
अहमदाबाद प्लेन क्रैश : कितने शवों के डीएनए टेस्ट मैच हुए?
पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने दी केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
Daily Horoscope