• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

इंडियन आयल के सहयोग से लगेगा मिथेनेशन प्लांट, गैस व जैविक खाद बनेगी

चंडीगढ। हरियाणा के फरीदाबाद को स्वच्छ और स्मार्ट बनाने के लिए फरीदाबाद में बायो मिथेनिशन प्लांट लगाने के लिए हरियाणा सरकार और इंडियन ऑयल के मध्य एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए। इस प्लांट के लगने से जैविक कूड़े से गैस और खाद बनाई जाएगी जिसका इस्तेमाल मिड डे मिल और पार्कों के लिए किया जाएगा।
यह जानकारी पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने आज इंडियन ऑयल रिसर्च एवं डेवलेपमेंट सेंटर में बायो मिथेनिशन प्लांट के लिए एमओयू साइन करने के दौरान दी। इंडियन ऑयल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर निगम फरीदाबाद, ईकोग्रीन और एस्कॉन कंपनी द्वारा समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
इंडियन ऑयल की तरफ से सीएसआर फंड से 3 करोड़ की लागत से ये प्लांट लगाया जाएगा जो मार्च 2019 तक बनकर तैयार हो जाएगा। प्लांट को 3 साल तक चलाने के बाद सही स्थिति में नगर निगम फरीदाबाद को सौंप दिया जाएगा। इस बायो मिथेनेशन प्लांट से हर रोज़ कऱीब 18 सिलेंडर गैस बनेगी जिसे फरीदाबाद के 60 हजार स्कूली बच्चों के लिए मिड डे मिल बनाने वाली एस्कॉन कंपनी को मुफ़्त सप्लाई किया जाएगा। इसके साथ ही इस प्लांट में रोज़ाना 5 टन जैविक कूड़े से साढ़े तीन से चार टन कम्पोस्ट खाद भी तैयार होगी जिसे पार्कों में इस्तेमाल किया जाएगा ।

गोयल ने कहा कि वेस्ट मैनेजमेंट किसी भी शहर को स्वच्छ और स्मार्ट बनाने के लिए सबसे ज्यादा अहमियत रखता है, जिसके लिए पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए इस तरह की पहल का सभी को अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने ईको ग्रीन कंपनी को जैविक कूड़े को अलग से इकट्‌ठा करने के लिए नियमित रूप से जरूरी कदम उठाने के भी निर्देश दिए। साथ ही रसोईघरों से निकलने वाले जैविक कूड़े को इकट्‌ठा करने में सहयोग के लिए विपुल गोयल ने सभी आरडब्ल्यूए और आम लोगों से भी सहयोग की अपील की।
उन्होंने कहा कि 5 जून को पर्यावरण दिवस तक बड़ा परिवर्तन लाने के लिए आने वाले समय में नगर निगम, शहरी विकास प्राधिकरण और ईकोग्रीन की तरफ से जागरूकता अभियान भी चलाए जाएँगे । इंडियन ऑयल रिसर्च एंड डेवलेपमेंट सेंटर के डायरेक्टर डॉ.रामकुमार ने इंडियन ऑयल की इस पहल में सहयोग के लिए हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर इंडियन ऑयल के सलाहकार गंगाशंकर मिश्र, हुडा, ईकोग्रीन और एस्कॉन के प्रतिनिधि, फरीदाबाद की मेयर सुमन बाला, डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Goyal will build methanecnation plant, gas and organic fertilizers in collaboration with Indian Oil
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana, indian oil, methanecnation gas plant fertilizers in collaboration with indian oil, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved