• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल ने फहराया तिरंगा

Governor hoisted the tricolor on state level independence day - Chandigarh News in Hindi

चण्डीगढ़,। 73वां राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस फरीदाबाद के खेल परिसर के हैलीपॅड मैदान में धूमधाम से मनाया गया। राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया व परेड की सलामी ली। इससे पूर्व उन्होंने युद्ध स्मारक पर जाकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में लेडी गर्वनर सरस्वती देवी, मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोड़ा, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
राज्यपाल सत्यदेव नारायण ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश की आजादी के लिए राजगुरू, सुखदेव, भगतसिंह, लाला लाजपत राय, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, चन्द्रशेखर आजाद आदि कई देशभक्तों ने अपने प्राण न्यौछावर किए। मैं सभी वीर शहीदों को नमन् करता हूँ। देश की आजादी के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने अहिंसावादी आंदोलन चलाया। आजादी के बाद डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद, जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल, डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर, मौलाना आजाद जैसे नेताओं ने राष्ट्रीय एकता और राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य किया। हरियाणा के वीरों का देश है तथा स्वतंत्रता आंदोलन में प्रदेश का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। आजादी के बाद भी देश की सुरक्षा में प्रदेश के वीरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
हरियाणा को वीरों की धरती बताते हुए राज्यपाल ने कहा कि आज देश की सेना में हर दसवां सैनिक हरियाणा से है। हरियाणा के वीरों ने 1962, 1965, 1971 तथा 1999 कारगिल युद्ध में वीरता की नई मिसाल पेश की। पिछले दिनों सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राईक व एयर स्ट्राईक में भी हरियाणा के जवानों की अहम भूमिका रही। हरियाणा सरकार ने शहीद सैनिक परिवारों की अनुग्रह राशि बढ़ाकर 50 लाख रूपये की है। प्रदेश में शहीदों के 292 आश्रितों/परिजनों को सरकारी नौकरी भी प्रदान की गई है। हरियाणा ने विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की है। हरियाणा प्रतिव्यक्ति आय, औद्योगिक उत्पादन, ऑटोमोबाइल इंडस्ट्रीज, विदेशी निवेश, शिक्षा, खेल, सेना, कृषि, परिवहन व पशुधन आदि क्षेत्रों में अग्रणी राज्य बन गया है।
राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने स्वतंत्रता सेनानियों, युद्ध वीरांगनाओं व युद्ध माताओं को इस अवसर पर सम्मानित किया तथा कुशलक्षेम जाना।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Governor hoisted the tricolor on state level independence day
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: governor haryana, haryana news, haryana hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved