• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भूमि देने पर सस्ते मकान उपलब्ध कराएगी सरकार

Government will provide low price houses when giving land from Panchayat - Chandigarh News in Hindi

चण्डीगढ़। हरियाणा आवास बोर्ड के अध्यक्ष जवाहर यादव ने बताया कि आवास बोर्ड मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार उन गांवों में भी सस्ते मकान उपलब्ध करवाएगा जहां पंचायतें इस उद्देश्य के लिए भूमि मुहैया करवाने के लिए तैयार होंगी और जहां आवास योजना व्यावहारिक होगी। इस संबंध में विकास एवं पंचायत विभाग के निदेशक तथा प्रधान सचिव को पत्र भेजे जा चुके हैं। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बोर्ड ने वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान 31 मार्च, 2017 तक 41.47 करोड़ रुपये का सकल लाभ अर्जित किया है जबकि पिछले वर्ष यह लाभ मात्र 5.77 करोड़ रुपये था।

आवास बोर्ड ने यह लाभ इसलिए अर्जित किया है क्योंकि इसने आवंटन प्रक्रिया को तेज किया और नियमित आधार पर विभिन्न स्थानों के ड्रा आयोजित करके आवेदक आबंटियों को प्रतिमाह लगभग 2,000 मकान आबंटित किए हैं। फरवरी, 2016 से अब तक आवंटियों को लगभग 17,000 मकानों के कब्जे की पेशकश की गई है। बिना बिके लगभग 6800 ऐसे मकानों के लिए भी उसी श्रेणी में, सितम्बर-अक्तूबर महीने में विज्ञापन जारी किया जाएगा जो या तो आवंटियों द्वारा लौटाए गए हैं या जिन्हें किसी कारण से आवंटित नहीं किया गया है।

आवास बोर्ड ने रक्षा कर्मियों व अर्धसैनिक बलों के कार्मिकों को फ्लैटों के आवंटन के लिए सैक्टर-31 पंचकूला के लिए 21 अगस्त, 2017 को आवास योजना के सफल आवेदकों का ड्रा निकाला था। इसके लिए आवंटन पत्र जारी किए जा चुके हैं और दो वर्ष की अवधि के अंदर फ्लैट कब्जा लेने के लिए तैयार हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला सोनीपत के बडी में औद्योगिक इकाइयों, उद्यमियों तथा औद्योगिक कामगारों के लिए 434 फ्लैटों का ड्रा भी सितम्बर में निकाला जाएगा। इसके अलावा, रेवाड़ी, नरवाना और बहादुरगढ़ में बीपीएल फ्लैटों का ड्रा भी सितम्बर में निकाला जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Government will provide low price houses when giving land from Panchayat
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana housing board chairman-jawahar yadav, allotment for house in haryana, low price houses in haryana, haryana news in hindi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved