मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गरीब परिवारों के लिए प्रधानममंत्री
जन आरोग्य योजना से समाज के गरीब वर्ग को वार्षिक पांच लाख रुपए के
नि:शुल्क उपचार की सुविधा मिली है। स्वास्थ्य सेवाओं में हरियाणा सरकार की
उपलब्धि गिनाते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में राज्य के 700 छात्रों का
एमबीबीएस में दाखिला होता था जोकि 2019 में बढक़र 1450 हो गया। अगले पांच
वर्षों के भीतर ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि राज्य से हर साल दो हजार छात्रोंं
को दाखिला मिले। उन्होंने झज्जर जिला के गांव बाढ़सा में राष्ट्रीय कैंसर
संस्थान को नई दिल्ली से मेट्रो रेल सेवा तथा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से
सडक़ मार्ग से जोडऩे की योजना पर काम करने की बात भी कही।
सरकार ने हर
वर्ग की समस्याओं के समाधान की स्थाई योजना भी तैयार की है। उन्होंने कहा
कि केंद्र की बीजेपी सरकार का राज्य को पूरा लाभ मिलेगा। उन्होंने भाजपा
के ध्येय वचन चलो जलाए दीप वहां, अभी भी अंधेरा है जहां सुनाते हुए
कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाया। भाजपा के लिए मंत्री, सांसद, विधायक व
पदाधिकारियों की सभी श्रेणियां बाद में हैं सबसे पहले पार्टी के कार्यकर्ता
है। इन कार्यकर्ताओं की बदौलत लोकसभा चुनाव में हरियाणा में भाजपा
उम्मीदवारों की जीत का औसत मार्जिन 3.56 लाख रहा है। रोहतक लोकसभा चुनाव
जीतना एक किले को ध्वस्त करने के समान है। ऐसी जीत का आनंद व स्वाद कुछ अलग
होता है। उन्होंने कहा कि हमारी एकजुटता, साथ मिलकर चलना, काम करने के भाव
से हम आगामी विधानसभा चुनाव भी प्रचंड बहुमत से जीत कर दिखाएंगे।
बहादुरगढ़ से विधायक नरेश कौशिक ने
कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के
नेतृत्व में लड़े गए लोकसभा चुनाव के नतीजों से साबित हो गया कि अब
भाई-भतीजावाद व भ्रष्टाचार की राजनीति समाप्त हो चुकी है। हरियाणा में
स्वच्छ एवं पारदर्शी राजनीति की नई परिपाटी बीजेपी ने आरंभ की है। पहले
पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव फिर स्थानीय निकाय और अब लोकसभा चुनाव में
भाजपा के लहराते परचम में कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में बीजेपी ने समान विकास तथा
हरियाणा एक-हरियाणवी एक की भावना पर काम किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरजीत सिंह सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
लालू प्रसाद को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया
पूर्वोत्तर में बड़ा पर्यटक केंद्र बनने की क्षमता - अमित शाह
नेताजी की जयंती पर 'जय श्री राम' के नारों से ममता गुस्सा
Daily Horoscope