• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विदेशी धरती पर फंसे युवाओं की सुरक्षित घर वापसी कराए सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा

Government should ensure safe return of youths stranded in foreign lands – Deepender Hooda - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सरकार विदेशी धरती पर संकट में फंसे युवाओं की तुरंत सुरक्षित घर वापसी कराए। उन्होंने कहा कि विदेशों में फंसे युवाओं की सकुशल वापसी के लिए सरकार स्पेशल प्लेन भेजे, ताकि वो जल्द से जल्द अपने परिवार के पास लौट सकें। दीपेन्द्र हुड्डा ने आगे कहा कि खुद को डबल इंजन सरकार कह कर अपनी पीठ ठोंकने वाली बीजेपी सरकार के राज में हरियाणा में सबसे ज्यादा बेरोजगारी का दंश हमारे नौजवान ही झेल रहे हैं। विदेशों में काम करने के लिए अपना देश-प्रदेश छोड़कर गए यहाँ के युवाओं को रोज अपमान, प्रताड़ना, दर्द और जुल्म सहना पड़ रहा है। अनेक युवा तो ऐसे भी हैं जिन्हें या तो विदेशों में बंधक बना लिया गया है या एजेंटों ने धोखे से उन्हें विदेशी सेना में भर्ती करवाकर रूस-यूक्रेन में झोंक दिया है। पिछले दिनों ही खबर आई कि हिसार के मदनहेड़ी गांव के सोनू (28) और कैथल के कर्मचंद (22) की वहां मौत हो चुकी है। अनेक युवा ऐसे भी हैं जिनका परिवार को कुछ अता-पता ही नहीं लग रहा है। कई महीनों से इन युवकों का परिवार से संपर्क नहीं हो पाया रहा है। उनकी चिंता में परेशान परिवार के लोग राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक गुहार लगा रहे हैं, लेकिन युवाओं की सुरक्षित वापसी को लेकर कोई ठोस प्रयास नहीं हो रहा है। इन परिवारजनों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन भी किया लेकिन सरकार अब भी उदासीन रवैया अपनाए हुए है।
उन्होंने कहा कि काम की तलाश में विदेश गए हरियाणा के युवाओं की दुर्दशा के लिए बीजेपी सरकार जिम्मेदार है। यदि सरकार नौजवानों को यहीं अपने देश में रोजगार उपलब्ध कराती तो वे अपना घर-बार छोड़कर विदेश क्यों जाते। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सरकार के खुद के आंकड़े बताते हैं कि हरियाणा में रोजगार नहीं, सिर्फ बेरोजगारी बढ़ी है।
सरकार ने माना है कि प्रदेश के सरकारी विभागों में 4.25 लाख पद रिक्त पड़े हुए हैं लेकिन उन्हें अब तक भरा नहीं गया है। लाखों युवा फॉर्म भरते-भरते, पेपर रद्द होते-होते थक चुके हैं। ग्रुप-C, ग्रुप-D की भर्ती रुकी पड़ी, परिणाम लटके हुए हैं और सरकार अब भी 'जल्द भर्ती होंगी' का राग अलाप रही है। वहीं HKRN (1.29 लाख) कर्मियों को पक्का करने के नाम पर उनके साथ बड़ा धोखा किया गया। चुनाव बीतने के एक साल बाद भी उनको पक्का नहीं किया जा रहा।
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि दरअसल भाजपा सरकार का डबल इंजन युवाओं के भविष्य पर ब्रेक बन चुका है। हर साल 2 करोड़ नौकरी देने के वादे की पोल खुलने के बाद इस चुनाव में बीजेपी ने नये ढंग से झूठ बोला कि 5 साल में 2 लाख नौकरी देंगे, लेकिन आँकड़े बताते हैं कि बीते एक साल में सिर्फ 10,822 को ही रोजगार मिला। ऐसे तो बीजेपी को इस बार का ही वादा पूरा करने में 18 साल लग जाएगा और तब तक बेरोजगारों की मौजूदा फौज कई गुना ज्यादा हो चुकी होगी।
उन्होंने याद दिलाया कि पिछले कुछ महीने पहले अमेरिकी सरकार ने बड़े पैमाने पर भारतीय नागरिकों को अपमानजनक ढंग से हथकड़ी व बेड़ियों में जकड़कर सैन्य विमानों से अमेरिका से निर्वासित किया था। जिससे हरियाणा के नौजवान बड़ी संख्या में हैं। पशुओं की तरह हथकड़ी व बेड़ियों में जकड़कर युवाओं को निर्वासित किए जाने से दुनियाभर में भारत की छवि को ठेस लगी। अपना जमीन-जायदाद सब कुछ बेचकर रोजगार की तलाश में विदेश गए युवाओं को अब आगे अंधकार ही अंधकार दिखाई दे रहा है।
सरकार इस भयानक परिस्थिति को देखकर भी आँख बंद किए हुए है। चिंता की बात ये है कि सरकार में बैठे लोगों ने ये भी नहीं सोचा कि इन नौजवानों का क्या होगा, या तो वे मायूस होकर आत्महत्या को मजबूर होंगे या अपराध के चंगुल में फंस जाएंगे। दोनों ही परिस्थिति समाज के लिए बहुत घातक है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Government should ensure safe return of youths stranded in foreign lands – Deepender Hooda
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mp deepender hooda, stranded young people abroad, safe return demand, government intervention urged, special planes sent, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved