चंडीगढ़। जल संसाधन के प्रति हरियाणा सरकार द्वारा किए जा रहे अथक प्रयासों की कड़ी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल जल संसाधन व जल संचयन के लिए अमृत जल क्रांति के तहत समेकित जल संसाधन कार्य योजना-2023-25 शुक्रवार को लॉन्च करेंगे। यह कार्यक्रम चंडीगढ़ में किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की पहल पर पंचकूला में 26-27 अप्रैल, 2023 को अमृत जल क्रांति के तहत 2 दिवसीय जल संरक्षण संगोष्ठी का आयोजन किया गया था। इसमें जल-संरक्षण पर शोध कर रहे देश-विदेश के विशेषज्ञों सहित हरियाणा के अनेक विभागों ने भाग लिया। संगोष्ठी में आए विभिन्न सुझावों के आधार पर सभी विभागों द्वारा जल संरक्षण के लिए कार्य योजना तैयार की गई है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल जल संरक्षण के प्रति बेहद गंभीर हैं। उन्हीं के मार्गदर्शन में कोरोनाकाल में भी मेरा पानी-मेरी विरासत योजना की अवधारणा तैयार की थी ताकि भावी पीढ़ी को धरती के साथ-साथ पानी भी विरासत में मिले। धान बाहुल्य जिलों में धान के स्थान पर अन्य फसलों के प्रति किसानों का रुझान बढ़ाने की शुरूआत की गई।
खालिस्तानी समूहों के खिलाफ NIA का एक्शन : पंजाब में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, 6 राज्यों में छापेमारी जारी
पीएम बोले : गुजरात को बदनाम करने की साजिश रची गई , मैंने उस संकट से गुजरात को बाहर निकाला
खड़गे ने पीएम मोदी के मणिपुर न जाने पर उठाए सवाल, कहा - महिलाओं, बच्चों के खिलाफ हिंसा को बनाया गया हथियार
Daily Horoscope