• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सरकारी लापरवाही से हो रहा है युवाओं का पलायन, अमेरिका से लौट रहे अपमानित युवा, प्रदेश सरकार तुरंत जागे : कुमारी सैलजा

Government negligence is driving youth migration, and young people returning from the US are humiliated. The state government must immediately wake up: Kumari Selja - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और युवाओं के लगातार विदेश पलायन पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार की लेटलतीफी और अधूरे कानूनों के कारण प्रदेश के युवाओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है। सरकारी विभागों में हजारों पद वर्षों से खाली पड़े हैं, लेकिन भर्ती प्रक्रियाएं या तो अधूरी रह जाती हैं या फिर जानबूझकर टाल दी जाती हैं। हरियाणा का युवा मेहनती, ईमानदार और प्रतिभावान है, उसे अवसर दीजिए, वह प्रदेश की तस्वीर बदल देगा। मीडिया को जारी बयान में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश के लाखों शिक्षित युवा रोजगार के अभाव में विदेश जाने को मजबूर हैं। वहीं, विदेशों में विशेषकर अमेरिका में डंकी रूट से गए युवाओं के साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है उन्हें हिरासत में लेकर जंजीरों में बांधा जा रहा है और अपमानित करते हुए वापस भेजा जा रहा है। यह न केवल हरियाणा के लिए शर्म की बात है, बल्कि युवाओं के सपनों और परिश्रम का निर्मम अपमान भी है। सांसद ने कहा कि हाल में सामने आए समाचारों से स्पष्ट है कि हरियाणा सरकार ने 2024 में बनाए गए ट्रैवल एजेंट पंजीकरण कानून को अब तक प्रभावी नहीं किया, जिसके कारण फर्जी एजेंटों का जाल फैलता जा रहा है। ये एजेंट भोले भाले युवाओं से लाखों रुपये लेकर उन्हें अवैध रास्तों से विदेश भेजते हैं। कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश सरकार को तुरंत कदम उठाने चाहिए। सरकारी भर्ती प्रक्रियाओं को पारदर्शी और समयबद्ध बनाया जाए, युवाओं के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन और कौशल प्रशिक्षण के अवसर बढ़ाए जाएं, फर्जी एजेंटों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई कर अवैध रैकेट खत्म किए जाएं और ग्राम पंचायतों और मीडिया के माध्यम से विदेश जाने के खतरों पर जन जागरूकता चलाई जाए। सांसद ने कहा कि हरियाणा का युवा 20-25 हजार रुपये मासिक वेतन पर संघर्ष कर रहा है, जबकि रोजगार न मिलने के कारण वही युवा 45 लाख रुपये तक खर्च कर डंकी रूट से विदेश जाने का जोखिम उठाता है। लेकिन वहां पहुंचकर अपमानित होता है, ठगा जाता है और अंत में खाली हाथ लौटता है।
सांसद कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री से मांग की कि प्रदेश के युवाओं की ऊर्जा को विदेश नहीं, हरियाणा के विकास में लगाया जाए। हरियाणा का युवा मेहनती, ईमानदार और प्रतिभावान है। उसे अवसर दीजिए, वह प्रदेश की तस्वीर बदल देगा। लेकिन सरकार की बेरुखी और देरी ने युवाओं को हताश कर दिया है। यह प्रवृत्ति अब रुकनी चाहिए। सरकार को गांव गांव में जागरूकता अभियान चलाना होगा ताकि युवाओं को डंकी रूट के प्रति सचेत किया जा सके, हर जिले में वैध पंजीकृत एजेंटों की संख्या बढ़ाई जाए और निगरानी तंत्र को मजबूत किया जाए। युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार और प्रशिक्षण के अवसर प्रदान किए जाए, विदेश जाना ही सफलता वाली धारणा को तोड़ने के लिए समाज, पंचायतों और मीडिया को जोड़ना होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Government negligence is driving youth migration, and young people returning from the US are humiliated. The state government must immediately wake up: Kumari Selja
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, all india congress committee general secretary, sirsa, mp kumari selja, haryana government\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved