• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

झूठे वायदे कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है सरकार : कुमारी सैलजा

Government is playing with the future of youth by making false promises: Kumari Selja - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि झूठे वायदे कर प्रदेश की जुमलेबाज भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है, केंद्र सरकार जैसा अग्रिवीरों के साथ कर रही है वैसा ही खेल प्रदेश सरकार एचकेआरएन कर्मचारियों के साथ खेल रही है। प्रदेश में चारो ओर हड़ताल ही हड़ताल है, कही कर्मचारी, कही आंगनबाड़ी, कही शिक्षक, कही डॉक्टर, कभी नर्स तो कभी लिपिक हड़ताल पर है, किसानों की हड़ताल तो जारी है, लोगों में असुरक्षा का भाव है, रोजी रोटी को लोग भागम भाग है, चारों और अफरा तफरी मची हुई है पर सरकार है कि चादर तानकर सो रही हैै। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही सबसे पहले हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भंग कर युवाओं को पक्की नौकरी दी जाएगी।
मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा है कि वायदा करके मुकर जाने की प्रदेश की भाजपा सरकार की पुरानी आदत है। प्रदेश में किसान, मजदूर, युवा, महिलाएं, विद्यार्थी और कर्मचारी हड़ताल पर है, गूंगी बहरी सरकार चादर तानकर गहरी नींद में सो रही है। एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं ठप हैं। हड़ताल से एनीमिया कार्यक्रम, टीकाकरण, एंबुलेंस सेवा, कैंसर मरीजों की जांच, गर्भवती का पंजीकरण आदि सुविधाएं प्रभावित हैं। पर सरकार हठधर्मिता पर अडिग है। जुमलेबाज सरकार झूठे वायदे कर अपने दिन पूरे कर रही है क्योंकि उसे पता है कि इस बार भाजपा जाने वाली है और कांग्रेस आने वाली है। केंद्र सरकार ने अग्रिवीरों की भर्ती कर युवाओं के साथ धोखा किया है ऐसा ही धोखा प्रदेश सरकार एचकेआरएन के तहत भर्ती करके युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में एक लाख आठ हजार पद खाली है जबकि लाखों युवा बेरोजगारों की कतार में खड़े हुए हैं। युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली इस भाजपा सरकार को युवा सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाकर रहेगी। युवाओं ने इसका ट्रेलर लोकसभा चुनाव में भाजपा को पूरे देश में दिखा दिया है।

उन्होंने कहा है कि एचकेआरएन के तहत पीएचडी तक शिक्षित युवाओं को 15000- 22000 रुपये प्रतिमाह मानदेय पर रखकर प्रतिभाओं का अपमान किया जा रहा है। योग्यता के आधार पर नौकरी देने का दावा करने वाली सरकार को आत्ममंथन करना चाहिए कि क्या उसने योग्यता के आधार पर नौकरी दी है। एचकेआनएन के तहत काम करने वाले युवा दस साल बाद ओवरएज हो जाएंगे तब उन्हें नौकरी कौन देगा, वे कहीं पर नौकरी मांगने लायक भी नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसी भी वर्ग के लोगों के साथ न्याय नहीं कर पाई है। रोजी-रोटी, कपड़ा और मकान की बात भूलकर सरकार किसी न किसी बहाने से जनता को गुमराह कर रही है क्योंकि भाजपा के पास आज जनता के सवालों के जवाब नही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहले एचकेआरएन को भंग कर युवाओं को पक्की नौकरी दी जाएगी। विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बाकी है ऐसे में भाजपा सरकार तरह तरह की घोषणाएं कर जनता को गुमराह करना चाहती है।

11 अगस्त को सैलजा नारनौंद में

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद कुमारी सैलजा 10 अगस्त को हांसी व 11 अगस्त को सुबह 10.00 बजे नारनौंद (हिसार) की अनाज मंडी में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Government is playing with the future of youth by making false promises: Kumari Selja
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, all india congress committee general secretary, mp kumari selja, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved