• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सुशासन सहयोगी नए इनोवेटिव प्रयोग कर योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएंः मुख्यमंत्री

Good governance assistants should make the schemes reach the last person by using new innovative methods: Chief Minister - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहाकि मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी इनोवेटिव आइडियाज प्रयोग करके सरकारी योजनाओं को अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें भी आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके। मुख्यमंत्री हरियाणा निवास में सीएमजीजीए के 7वें बैच को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने सीएमजीजीए से उनके अनुभव बारे जानकारी ली। उनके सवालों का जवाब दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव और मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डा. अमित अग्रवाल भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने कहाकि सीएमजीजीए को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को आगे बढ़ाते हुए नए विजन के साथ कार्य करना है। हर तीन माह में सीएमजीजीए की बैठक कर फीडबैक भी लिया जाएगा। इस दौरान नए प्रोजेक्टस का इनपुट करते समय उनके समक्ष सिस्टम में आने वाली कठिनाइयों के बारे में भी जानकारी ली जाएगी। जनता को मिलने वाले लाभ के बारे में भी पता चल सकेगा। इसलिए हमेशा फील्ड में रहकर जनप्रतिनिधियों एवं जनता के बीच मिलकर बेहतर कार्य करना है।
ऑटो मोबाइल की 50 प्रतिशत मैन्युफैक्चरिंग केवल हरियाणा मेंः
मुख्यमंत्री ने कहाकि ऑटो मोबाइल क्षेत्र में देश की 50 प्रतिशत मैन्युफैक्चरिंग केवल हरियाणा में हो रही है। जिसके कारण औद्योगिक क्षेत्र में सर्विस सेक्टर की भी नई नई कंपनियां लगी और राजस्व में भी इजाफा हुआ। उन्होंने कहाकि प्रति व्यक्ति आय में हरियाणा अग्रणी है। इसके अलावा, सब्जी, फल एवं अन्य कृषि उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए विदेशों में बिक्री के अवसर प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इस वर्ष गरीब महिलाओं को एसएचजी से जोड़ने का निर्णयः
मुख्यमंत्री ने कहाकि युवाओं के लिए नौकरियों में सीईटी लागू किया गया है। इसके तहत प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रतिभागियों से एक बार ही फीस ली जा रही है। युवाओं के लिए स्कीलिंग सिस्टम अपनाया गया है। इसके लिए पलवल में स्किल यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई है। सेना में भी युवाओं की संख्या अधिक है और खेलों के क्षेत्र में युवाओं ने देश ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर हरियाणा का गौरव बढ़ाया है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 50 हजार स्वयं सहायता समूह बनाए गए हैं। सीएम विंडो कार्यक्रम लागू कर 12 लाख समस्याओं का निदान किया गया है।
हरियाणा में सुशासन के लिए सीएमओ के साथ काम करेंगे 25 पेशेवर युवाः
सीएमजीजीए के परियोजना निदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2016 में सीएमजीजीए शुरू किया। सीएमजीजीए ने पिछले 7 सालों से राज्य के शासन में सुधार की दिशा में कृषि, गरीबी उन्मूलन, ई-गवर्नेंस, शिक्षा और सेवा वितरण में कई प्रमुख पहलों पर काम किया है। इस वर्ष, देशभर से 24 युवा पेशेवरों को मुख्यमंत्री कार्यालय और सरकार के साथ काम करने को चुना है। पूरे भारत से लगभग 2500 युवाओं ने आवेदन किया। इसमें 25 सीएमजीजीए चुने गए। इनमें 14 पुरुष एवं 11 महिलाएं है। इस अवसर पर अशोका यूनिवर्सिटी के संस्थापक विनीत गुप्ता, सुमन भी मौजूद रहे। हीरो मोटर्स कोर्पस से राकेश मुखीजा, रवि पाहुजा, कोटक महेन्द्रा से अभिजीत, सिसको से तरुण एंथोनी ऑनलाइन जुडे़।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Good governance assistants should make the schemes reach the last person by using new innovative methods: Chief Minister
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: good governance, chief minister haryana, cm manohar lal khatter, chnadigarh, haryana, ias amit agrawal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved