• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

इन्द्री विधानसभा क्षेत्र में 1300 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्य करवाएं : CM मनोहर लाल

Get more than Rs 1300 crore development work done in Indri assembly constituency: CM Manohar Lal - Chandigarh News in Hindi

चण्डीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में इन्द्री विधानसभा क्षेत्र में लगभग 1300 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए हैं। मुख्यमंत्री आज जन आशीर्वाद यात्रा के इन्द्री विधानसभा क्षेत्र पहुंचने पर उधम सिंह चौक पर एक जन सभा को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा बुटान खेड़ी, बुढऩपुर बांगर से होते हुए इन्द्री के उद्यम सिंह चौक पर पहुंची थी।


जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जब वर्तमान सरकार बनी थी तब विपक्ष ने कहा था कि यह सरकार अनुभवहीन है और कुछ ही महीनों की है। वर्तमान सरकार ने इन पांच वर्षों में पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता से कार्य करते हुए प्रदेश के सभी क्षेत्रों के समान विकास पर बल दिया है और दिन-रात प्रदेश की जनता की सेवा की है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि इन पांच वर्षों में इन्द्री विधानसभा क्षेत्र में लगभग 1300 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए हैं। इनमें इन्द्री में हर्बल पार्क, पश्चिमी यमुना नहर पर पुलों का निर्माण, सीएचसी को 50 बैड का अस्पताल बनाना, अन्तर्राष्टï्रीय स्वीमिंग पुल का निर्माण, इन्द्रगढ़ में खेल स्टेडियम, कुजंपुरा को ब्लॉक का दर्जा देना, चौरपुरा में आईटीआई का निर्माण, इन्द्री में रैस्ट हाउस का निर्माण, इन्द्री से लाडवा रोड को फोरलेन बनाने जैसे अनेकों कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया गया है।


उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश की हर पंचायत को करोड़ों रुपये की धनराशि विकास कार्यों के लिए दी गई है। पंचायत जनप्रतिनिधि पूछते हैं कि विकास कार्यों के लिए सरकार के पास इतना पैसा कहां से आया है तो उनको बताया जाता है कि यह सारा पैसा जनता का है और जनता के विकास के लिए ही पंचायतों को दिया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने सिर्फ अपने परिवार, भाई-भतीजे व अपने चेहते लोगों के घर भरने का काम किया है। लेकिन हमारा परिवार तो प्रदेश की अढ़ाई करोड़ जनता है। पिछली सरकारों में फैले भाई-भतीजावाद को समाप्त कर वर्तमान सरकार ने प्रदेश में मैरिट और योग्यता के आधार पर नौकरियां देकर इस क्षेत्र में फैले भ्रष्टïाचार को समाप्त किया है। शिक्षकों की तबादला नीति में बदलाव किया गया है।


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य में जिस परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी सेवा में नहीं है, उन परिवारों के उम्मीदवारों को साक्षात्कार में पांच नम्बर अतिरिक्त देने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हर रोज नयी-नयी घोषणाएं की जा रही हैं और गत दिवस प्रदेश में 56 हजार बीपीएल परिवारों को राशन कार्ड वितरित किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि वे हरियाणा का नव निर्माण कर इसे एक आदर्श राज्य बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह जन आशीर्वाद यात्रा पूरे हरियाणा की जनता की यात्रा है। नागरिक, खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री कर्णदेव काम्बोज ने जन आशीर्वाद यात्रा के इंद्री पहुंचने पर मुख्यमंत्री सहित सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया और कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाकर वर्षों से उपेक्षित इंद्री को विकसित करने का काम किया है। इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कविता जैन, भाजपा सांसद संजय भाटिया सहित अनेक भाजपा नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Get more than Rs 1300 crore development work done in Indri assembly constituency: CM Manohar Lal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chief minister manohar lal, five-year term, indri assembly constituency, rs 1300 crore, get development work done, haryana news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved