• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मानेसर जमीन घोटाले में पूर्व सीएम हुड्‌डा सीबीआई कोर्ट में पेश हुए

Former CM Hooda appeared in CBI court in Manesar land scam - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। बहुचर्चित मानेसर जमीन घोटाले के मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्‌डा समेत 34 अन्य आरोपी गुरूवार को पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत में पेश हुए। पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान हुए इस घोटाले पर मौजूदा बीजेपी सरकार के दौर में सीबीआई ने जांच करने के बाद चालान पेश किया था। सभी आरोपी सीबीआई के विशेष न्यायाधीश कपिल राठी की अदालत में पेश हुए। सुनवाई दौरान सीबीआई द्वारा पेश किए गए चालान की स्क्रूटनी की प्रक्रिया चली। बचाव पक्ष के वकील ने स्क्रूटनी में कई दस्तावेजों की कमी का हवाला दिया और कहा कि इन दस्तावेजों का पूरा किया जाना जरूरी है। इस पर कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 10 अगस्त तय की है। अगली सुनवाई में भी चालान की स्क्रूटनी होगी। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी आरोपियों को चालान की कॉपी सौंपी जाएगी। आरोपियों को चालान की कॉपी मिलने के बाद ही यह साफ होगा कि सीबीआई ने अपनी जांच के दौरान किन-किन व्यक्तियों को किस-किस आधार पर आरोपी बनाया है। वहीं कोर्ट में पेशी के दौरान हुड्डा के साथ उनके समर्थक और पूर्व वित्त मंत्री हरमोहिंदर सिंह चट्ठा सहित कई पूर्व विधायक भी अदालत परिसर में दिखाई दिए। इस मामले में हुड्डा के अलावा पूर्व आईएएस एमएल तायल, छतर सिंह, एसएस ढिल्लों, पूर्व डीटीपी जसवंत सहित कई बिल्डरों को आरोपी बनाया गया हे। बता दें कि पिछली हुड्डा सरकार के कार्यकाल के दौरान अगस्त 2014 में निजी बिल्डरों द्वारा हरियाणा सरकार के अज्ञात जनसेवकों के साथ मिलीभगत कर गुरुग्राम जिले में मानसेर, नौरंगपुर और लखनौला गांवों के किसानों और भूस्वामियों को अधिग्रहण का डर दिखाकर उनकी करीब 400 एकड़ जमीन औने-पौने दाम पर खरीदने की बात सामने आई थी। हुड्डा सरकार के कार्यकाल के दौरान करीब 900 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर उसे बिल्डर्स को औने-पौने दाम पर बेचने का आरोप है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Former CM Hooda appeared in CBI court in Manesar land scam
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana, former cm hooda, cbi court, manesar land scam, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved