चंडीगढ़। हरियाणा की भाजपा सरकार ने नया प्रयोग करते हुए पहली बार किसी रिटायर्ड अफसर को कैबिनेट मंत्री की रैंक और स्टेटस दिया है। जी हां, सेवानिवृत आईएएस अफसर राजेश खुल्लर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी बनाया गया। आम तौर पर कैबिनेट मंत्री का दर्जा राजनीतिक नियुक्ति वाले लोगों खासकर जन प्रतिनिधियों को दिया जाता है।
हरियाणा सरकार की आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार खुल्लर को तत्काल प्रभाव से सीएमओ में बतौर चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी लगाया गया है। खुल्लर को पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के खास विश्वास पात्र अफसरों में माना जाता है। वे मनोहर लाल खट्टर के साथ भी बतौर प्रिंसिपल सेक्रेटरी काम कर चुके हैं। अब उन्हें सीएमओ के सबसे ताकतवर अधिकारी के तौर पर देखा जा रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इससे पहले सितंबर-2020 में खुल्लर का वर्ल्ड बैंक में चयन होने की वजह से उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रधान सचिव पद को छोड़ दिया था। उन्होंने वर्ल्ड बैंक में भारत, बांग्लादेश, भूटान और श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया। वर्ल्ड बैंक से लौटने के बाद सरकार ने खुल्लर को एफसीआर और राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था।
लालकृष्ण आडवाणी की अचानक तबीयत बिगड़ी, अपोलो अस्पताल में हुए भर्ती
किसान मार्च को देखते हुए अंबाला के कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवा ठप
जेल में एक रात बिताने के बाद रिहा हुए अल्लू अर्जुन
Daily Horoscope