चंडीगढ़। हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने आज चंडीगढ़ में एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य के सभी डिपो पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। यह कदम खाद्य आपूर्ति व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजेश नागर ने बताया कि राज्य में खाद्यान्न वितरण के मामले में लगातार डिपो होल्डरों के खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं, जिनके कारण यह फैसला लिया गया है। इन कैमरों के माध्यम से डिपो की गतिविधियों की निगरानी की जाएगी, ताकि कोई भी गड़बड़ी न हो सके और लोगों को सही समय पर, सही मात्रा में खाद्यान्न मिल सके।
उन्होंने यह भी कहा कि यह कदम सरकारी योजनाओं की सही तरीके से क्रियान्वयन को सुनिश्चित करेगा और नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने में मदद करेगा। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द सभी डिपो पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और निगरानी तंत्र को पूरी तरह से मजबूत किया जाए।
आगे उन्होंने कहा, "हमारा उद्देश्य यह है कि सरकारी राशन और अन्य खाद्यान्न सामग्री की वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता हो और किसी भी तरह के भ्रष्टाचार या गड़बड़ी की कोई गुंजाइश न रहे।"
राजेश नागर की इस घोषणा के बाद अब हरियाणा में राशन वितरण प्रणाली और खाद्य आपूर्ति व्यवस्था में सुधार की उम्मीदें जगी हैं, और राज्य सरकार ने इसे एक अहम कदम बताया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का करेंगे उद्घाटन
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope