चंडीगढ़। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल से बुधवार को उनके आवास पर भारतीय किसान संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और अपनी मांगों के बारे एक ज्ञापन पत्र सौंपा, इस पर कृषि मंत्री ने मांगों पर विचार करके आगामी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश की सभी 14 शुगर मिलों के प्रतिनिधिमंडल भी शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल द्वारा सहकारी बैंको में ब्याज माफी योजना की अंतिम तिथि और अधिक बढ़ाए जाने का अनुरोध किया गया ताकि सभी किसान इस योजना का लाभ उठा सकें। इसी प्रकार, ट्यूबवैलों की सरचार्ज माफी योजना की भी अवधि बढ़ाने की मांग रखी गई। इसके अलावा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बदलाव करके जलभराव, आग लगने तथा अन्य कारणों से भी खराब हुई फसलों का मुआवजा दिए जाने और किसानों की फसलों का नुकसान न हो, इसके लिए बेसहारा पशुओं की उचित व्यवस्था करने का भी अनुरोध किया गया।
लालू प्रसाद को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया
पूर्वोत्तर में बड़ा पर्यटक केंद्र बनने की क्षमता - अमित शाह
नेताजी की जयंती पर 'जय श्री राम' के नारों से ममता गुस्सा
Daily Horoscope