• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मंडी में फसल को लेकर आ रहे किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो : डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया

Farmers coming to the market with their crops should not face any kind of inconvenience: Dr. Virendra Kumar Dahiya - Chandigarh News in Hindi

-मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी उपायुक्तों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर ली मंडियों में खरीद की जानकारी
पानीपत।
प्रदेश के मुख्य सचिव टी वी एसएन प्रसाद ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी डीसी से मंडियों में किसानों की फसल की वर्तमान स्थिति व खरीद केंद्रों के इंतजाम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। मुख्य सचिव ने कहा कि किसानों की एक व्यवस्था के साथ फसल की खरीद करनी है।

उन्होंने कहा की इस बार फसल की पैदावार अच्छी है।ट्रांसपोर्टेशन, लिफ्टिंग की समस्या नही होनी चाहिए। बार दाने से संबंधित समस्या का निदान समय पर करना होगा। यह सिस्टम के तहत करने का प्रयास करना होगा। इस पर ध्यान देने की जरूरत है। हमें जिमेंदारी पूर्वक कार्य करने की जरूरत है। मुख्य सचिव ने किसानों की फसल से जुड़ी अन्य समस्या के बारे मे अधिकारियो से जानकारी ली व समस्या के समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने एक एक करके प्रदेश के सभी उपायूक्तो से खरीद के संदर्भ में जानकारी ली।

मुख्य सचिव ने प्रदेश के उपायुक्त को अब तक गेहूं व सरसो की फसल खरीद की जानकारी ली।

इस मौके अतिरिक्त प्रधान सचिव अमित अग्रवाल ने भी मंडी में फसल को लेकर आ रहे किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो, इस का ध्यान रखने के निर्देश दिए।।

उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ने मुख्य सचिव को आश्वासन दिया की किसानों की फसल की खरीद संबंधी कोई भी समस्या नही आने दी जाएगी। वे 12 मंडियों व खरीद केंद्रों पर निगरानी बरत रहे है। किसानों को 17 करोड की पेमेंट की जा चुकी है। उन्होंने सरसो व गेहूं की खरीद की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला। उपायुक्त ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मंडियों का दौरा लगातार किया जा रहा है। हर समस्या से निपटने को लेकर प्रशासन तैयार है।

उन्होंने मंडियों में नमी नापने के मीटर लगाने के निर्देश एजेंसियो के अधिकारियो को दिए ताकि किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। डीसी ने कोताही बरतने वाली एजेंसियों को सावधानी पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए।
डीसी ने कहा की कोताही बरतने वालो के खिलाफ तुरंत प्रभाव से एफआईआर दर्ज की जाएगी।

इस मौके पर एडीसी डॉक्टर पंकज, निगम आयुक्त साहिल गुप्ता ,एसडीएम मनदीप,एसडीएम समालखा अमित कुमार,सीटीएम टीनू पोसवाल,डीएफएससी आदित्य कौशिक,डीडीए आदित्य डबास,मार्केटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता विनय रावल के अलावा कई अन्य विभागों के अधिकारी मोजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Farmers coming to the market with their crops should not face any kind of inconvenience: Dr. Virendra Kumar Dahiya
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: panipat, chief secretary tv sn prasad, video conferencing, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved