• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हिसार हवाई अड्‌डे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की कवायद

Exercise to recognize Hisar Airport internationally - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़ । प्रदेश के लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री का पदभार संभालते ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य के पहले हवाई अड्डे हिसार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की कवायद तेज कर दी है । और इस कड़ी में उन्होंने नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की तथा इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की।
बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने रक्षामंत्री को अवगत करवाया कि दिल्ली आई जी आई हवाई अड्डे पर वायु यातायात के दबाव को कम करने के लिए हिसार का हवाई अड्डा एक उपयुक्त स्थल है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने इस बात की भी जानकारी दी कि तत्कालीन रक्षामंत्री व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखे गये थे जिनमें हिसार हवाई अड्डे पर वायु सेना व सेना के विमानों और हेलिकॉप्टरों की सर्विस के लिए हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) का मेंटेनेंस, रिपेयर और ऑवरहॉल (एमआरओ) हब स्थापित करने का अनुरोध हरियाणा सरकार की ओर से किया गया था।गौरतलब है कि हिसार में लगभग 3 हजार एकड़ सरकारी भूमि उपलब्ध है। इसके अलावा, हिसार दिल्ली से लगभग 160 किलोमीटर की दूरी पर है और राष्टï्रीय राजमार्ग 10 के माध्यम से राष्टï्रीय राजधानी से जुड़ा हुआ है।
मुख्यमंत्री ने रक्षा उत्पादों का उद्योग भी हरियाणा में स्थापित करने की चर्चा रक्षा मंत्री से की। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रक्षा मंत्री से आईएमटी, रोहतक में बुलेट प्रूफ जैकेट बनाने से संबंधित प्रतिरक्षा परियोजना को भी शीघ्र पूरा करवाने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुलाकात के दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से कहा कि हिसार हवाई अड्‌डे के निकट एक स्पेशल अलॉय प्लांट स्थापित करने और वायु सेना के गुरुग्राम स्थित आयुध डिपो, के चारों तरफ 300 मीटर क्षेत्र तथा फरीदाबाद में तिगांव के चारों ओर 100 मीटर के संरक्षित क्षेत्र के मुद्दों पर भी चर्चा की। उन्होंने इस क्षेत्र में बसे हुए घरो के लिए कानून पर आधारित व्यावहारिक दृष्टिकोण से समाधान करने पर भी चर्चा की ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Exercise to recognize Hisar Airport internationally
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chief minister manohar lal, union defense minister rajnath singh, haryana news, haryana hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved