• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सिंचाई विभाग की परियोजनाओं की वीडियोग्राफी करें सुनिश्चितः संजीव कौशल

Ensure videography of projects of irrigation department: Sanjeev Kaushal - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को चल रही विकास परियोजनाओं की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए हैं। यह पहल परियोजनाओं के लिए पारदर्शी, गुणवत्ता नियंत्रण, जवाबदेही और इनमें आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या के सुधार के लिए कारगर साबित होगी।
विभाग की परियोजनाओं की प्रगति के संबंध में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव ने कहाकि यह पहल परियोजनाओं पर निगरानी के साथ-साथ टीम के सदस्यों के बीच बेहतर तालमेल और सहयोग में भी सुधार करेगी। उन्होंनें लगभग 81.66 करोड़ रुपए लागत की 21 परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने और विभाग के प्रशासनिक सचिव को इन परियोजनाओं के पैरामीटर, परियोजना को आगे बढाने के कारण और उनकी निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
विभाग के आयुक्त एवं सचिव पंकज अग्रवाल ने बताया कि इन परियोजनाओं में लगभग 1.91 करोड़ रुपए की लागत से खजौरी डिस्ट्रीब्यूट्री की आरडी 2435 से 13447 एवं 28000 से 40575 टेल तक पुनर्वास एवं लाइनिंग, 6.77 करोड रुपए की लागत से ब्रिक साइड लाइनिंग आरडी 0 से 8950 के नाले के तीन पुलों का पुनर्निर्माण भी शामिल है। समैन डिस्ट्रीब्यूटरी के आरडी 0 से 54820 तक के पुनर्निर्माण पर लगभग 8.15 करोड़ रुपए, लॉन डिस्ट्रीब्यूटरी के जीर्णोद्वार पर 1.19 करोड़ रुपए, निगाना सिवानी लिंक चैनल की आरडी 0 से 30200 तक रिमॉडलिंग पर 1.05 करोड रुपए, गौशाला माइनर की आरडी 0 से 150 तक की रिमॉडलिंग पर 5.98 करोड़ रुपए की राशि, ग्राम मलसारी खेड़ा की कृषि भूमि से पानी निकालने के लिए पाइप लाइन के निर्माण पर 1.63 करोड़ रुपए, नरवाना शाखा की आरडी 271741 कें सिंगल स्पैन स्टील ग्राइंडर ब्रिज आदि के पुनर्निर्माण पर 8.29 करोड़ रुपए, जिगोरानी डिस्ट्रीब्यूटरी की आरडी 25000 से 56800 जीर्णोद्वार पर 2.78 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई।
उन्होंनें बताया कि पानीपत के सिंचाई भवन के निर्माण पर 7.78 करोड़ रुपए कैथल नाले पर वीआर ब्रिज के पुनर्निर्माण पर 1.73 करोड़ रुपए, मारकंडा नदी पर एचएल पुल के निर्माण पर 9.93 करोड़ रुपए, जींद के कैनाल विश्राम गृह के निर्माण पर 3.76 करोड़ रुपए, कासनी माइनर में गिरने वाले नवा तालाब से ढाकला पाइप लाइन के निर्माण पर 2.04 करोड़ रुपए, शाहबाद ब्लाॅक में 4.91 करोड़ रुपए की लागत से 117 वाटर रिचार्ज बोरवेल, इस्माइलाबाद ब्लॉक में 1.70 करोड़ रुपए की लागत से 44 वाटर रिचार्ज बोरवेल और पिपली ब्लाॅक में 3.06 करोड़ रुपए से 80 वाटर रिचार्ज बोरवेल का निर्माण करवाया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ensure videography of projects of irrigation department: Sanjeev Kaushal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ias sanjeev kaushal, chandigarh, haryana, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved