चण्डीगढ़। प्रदेश के युवाओं को उनके हुनर के अनुरूप रोजगारपरक बनाने के हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विजन को आगे बढ़ाते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग ने अपने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में पाठ्यक्रमों में दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली आरम्भ की है जिसके तहत उद्योगों के साथ समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
औद्योगिक विभाग के एक प्रवक्ता ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 72 समझौते हुए है और इनको मूल रूप देने के लिए 13 अगस्त, 2019 को पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित कौशल भवन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यशाला का उदघाटन विभाग के निदेशक प्रभजोत सिंह करेंगे। इस कार्यशाला में उद्योग एवं वाण्ज्यि विभाग के निदेशक, राज्य के सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्यों के अतिरिक्त, औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि अपने कोर्स के दौरान दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली में विद्यार्थी छ: माह उद्योगों में प्रशिक्षण लेकर अपना पाठ्यक्रम पूरा करेंगे। उन्होंने बताया कि अपनी मांग के अनुरूप विद्यार्थियों को अपनी इकाइयों में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएंगे।
भाजपा केवल विश्व की सबसे बड़ी पार्टी ही नहीं है बल्कि भारत की सबसे फ्यूचरिस्टिक पार्टी है : पीएम मोदी
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
अब सावरकर के पोते ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी
Daily Horoscope