• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

उद्योग भवन के निर्माण से हरियाणा के उद्योग जगत में आएगी नई क्रान्ति : दुष्यंत चौटाला

Dushyant Chautala said, Construction of Udyog Bhavan will bring new revolution in Haryanas industry - Chandigarh News in Hindi

पंचकूला। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को माता मनसा देवी काॅम्पलेक्स सेक्टर 1 के प्लाट नंबर 1 व 2 में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की बनने वाली नई ईमारत उद्योग भवन की आधारशीला रखी एवं उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस उद्योग भवन के निर्माण से हरियाणा के उद्योग जगत में नई क्रान्ति आएगी और वन स्टाप सेंटर के रूप में यह भवन उद्योग जगत के लिए बैक बाॅन का काम करेगा जहां देश- विदेश के निवेशकों को एक ही केंद्र में सभी सुविधाएं मिलेंगी। आधुनिकतम ग्रीन बिल्डिंग काॅन्सेप्ट के अनुसार बनने वाले इस भवन में उद्योग जगत की जरूरतों के अनुसार सभी अत्याधुनिक एवं नवीनतम विश्व-स्तरीय सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि विश्व बैंक और भारत सरकार की ईज ऑफ डूईंग बिजनेस वरीयता में हरियाणा आज 14वें क्रम से तीसरे पायदान पर आ गया है और इस भवन के बनने यह इस वरीयता में पहले स्थान पर होगा।

उन्होंने कहा कि पिछले दो दशक से हरियाणा उद्योगों में आगे है और कुंडली मानेसर पलवल केएमपी के निर्माण से हरियाणा औद्योगिक हब के रूप में बन कर उभरेगा। भौगोलिक रूप से कदम दर कदम दिल्ली के साथ लगने वाले हरियाणाने दिल्ली के कार्य भार को अपने यहां यह वहन कर उसे राहत दी है। बेहतर बुनियादी सुविधाओं के चलते दुनिया की 60 प्रतिशत से अधिक आईटी इंडस्ट्री और आटो इंडस्ट्री यहीं से संचालित है। जहां कुंडली मानेसर पलवल मार्ग ने दिल्ली के सड़क यातायात के भार को वहन किया है, वहीं दिल्ली- मुंबई-औद्योगिक कारिडोर और कोलकाता-दिल्ली- अमृृतसर औद्योगिक काॅरिडोर से दिल्ली के रेलवे के भार को कम होगा व हरियाणा में उद्योग व रोजगार सृृजन के लिए असीमित संभावनाएं उत्पन्न होने वाली हैं। उन्होंने कहा कि यह भवन हरियाणा के भविष्य के औद्योगिक परिदृृश्य की सभी जरूरतों को पूरा करेगा। इस भवन की भौगोलिक स्थिती इतनी महत्वपूर्ण है कि यह चंडीगढ़ से मात्र पांच मिन्ट की दूरी पर स्थित है। इस भवन की नींव से भविष्य के औद्योगिक हब का निर्माण होगा जिससे बड़ी संख्या में हरियाणा के युवाओं के लिए रोजगार का सृजन होगा व समृद्धि और खुशहाली में बढ़ोतरी होगी।

कार्यक्रम में हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में सभी विभागों के मुख्यालय एवं महत्वपूर्ण कार्यालय स्थपित हैं और यह प्रदेश की लघु राजधानी के समान है। इसमें उद्योग विभाग की ऐसी इमारत का निर्माण होने जा रहा है, जिसमें सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी और इससे निवेश की नई बयार प्रदेश में बहेगी।
समारोह में मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने कहा कि एक एकड़ के क्षेत्र में पांच मंजिला यह इमारत ग्रीन बिल्डिंग काॅन्सेपट के मुताबिक बनाई जाएगी और इस पर लगभग 30 करोड़ रूपए की राशि खर्च होगी। यह लगभग 21 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगी। उद्योग विभाग के निदेशक डाॅ. साकेत कुमार ने मुख्य अतिथि सहित समारोह में उपस्थित सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया।

इस असवर पर बंतो कटारिया, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, एसडीएम धीरज चहल, जननायक जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता दिलबाग नैन,जजपा के जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग, जजपा के भाग सिंह दमदमा सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Dushyant Chautala said, Construction of Udyog Bhavan will bring new revolution in Haryanas industry
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana, deputy chief minister dushyant chautala, department of industry and commerce, new building industry building, adharshila, it industry, auto industry, ease of doing business, world bank, government of india, haryana news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved