• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए औषधि नियंत्रण अधिकारी और प्राइवेट व्यक्ति, ACB ने की कार्रवाई

Drug Control Officer and private person caught red handed taking bribe, ACB took action - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा के करनाल स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने रिश्वत मांगने और लेने के मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक सरकारी अधिकारी और एक प्राइवेट व्यक्ति शामिल हैं। यह कार्रवाई 15 मई 2025 को चरखी दादरी में की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्राइवेट व्यक्ति अभिमन्यु पुत्र विजेन्द्र, निवासी वार्ड नंबर 2, गांधी नगर, चरखी दादरी, को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए मेन बाजार, रेलवे रोड, चरखी दादरी से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। मामले की जांच के दौरान आरोपी तरुण भारद्वाज, जो औषधि नियंत्रण अधिकारी, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, चरखी दादरी में कार्यरत है, को भी गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी ACB कार्यालय, चरखी दादरी से की गई।

यह कार्रवाई शिकायतकर्ता विकास पुत्र सुलेमान, निवासी खेड़ी होसदारपुर, तहसील व जिला झज्जर की शिकायत पर की गई। शिकायत में कहा गया था कि आरोपियों ने आपसी मिलीभगत से उसकी गांव रानिला, तहसील व जिला चरखी दादरी स्थित खल और बिनोलों की दुकान को सील करने की धमकी दी और दुकान बंद न करने की एवज में 1 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की।

शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपियों ने पहले 70,000 रुपये की रिश्वत पहले ही ले ली थी और अब बकाया 30,000 रुपये की मांग की जा रही थी। शिकायत के सत्यापन के बाद ACB करनाल ने जाल बिछाकर अभिमन्यु को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ लिया और तरुण भारद्वाज को भी बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

इस मामले में थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार में मुकदमा संख्या 16/2025, भारतीय दंड संहिता की धारा 7, 7ए पीसी एक्ट 1988 तथा धारा 308(2), 61(2) बी.एन.एस. के तहत दर्ज किया गया है।

ACB द्वारा की गई इस कार्रवाई को गवाहों की मौजूदगी में पूर्ण पारदर्शिता के साथ अंजाम दिया गया और इसमें भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 105 का भी पूरी तरह पालन किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Drug Control Officer and private person caught red handed taking bribe, ACB took action
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, haryana, acb, bribery, two persons, arrested, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved