चंडीगढ़। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवश्यकता अनुसार सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की फ़ीडर, नहरों और माइनरों की रिमॉडलिंग और रिहैबिलिटेशन की जाए ताकि सिंचाई का पानी टेल तक पहुंच सके और अधिक से अधिक किसानों को लाभ मिल सके।
डिप्टी सीएम सोमवार को यहां अपने कार्यालय में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। डिप्टी सीएम ने ग्रामीण दौरे के दौरान लोगों से मिली समस्याओं पर कार्रवाई करते हुए नहरों, फीडरों एवं माइनरों की सफाई तथा टेल पर पानी न पहुँचने के कारणों की समीक्षा के लिए सोमवार को चंडीगढ़ स्थित अपने कार्यालय में सिंचाईं एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दुष्यंत चौटाला ने समीक्षा के बाद अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिरसा जिला से होकर राजस्थान की तरफ जाने वाली नोहर फीडर की रिमॉडलिंग तथा रिहैबिलिटेशन की जाए ताकि टेल तक पानी पहुंचे। उन्होंने बताया कि राजस्थान राज्य की सीमा में पडऩे वाली इस फीडर की रिमॉडलिंग तथा रिहैबिलिटेशन करने के लिए राजस्थान सरकार को भी पत्र लिखा जाएगा।
इसी प्रकार, सिरसा जिला की ही बारूवाली डिस्ट्रीब्यूटरी का रिहैबिलिटेशन और फतेहाबाद ब्रांच की आरडी 220000 से आरडी 301000 तक पहले फेज़ में एवं आरडी 160000 से आरडी 220000 तक का दूसरे फेज़ में रिहैबिलिटेशन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उक्त कार्य होने से सिंचाई के लिए प्रयुक्त होने वाले नहरी पानी का रिसाव तथा व्यर्थ बहाव नहीं होगा और टेल तक पानी पहुंचेगा जिससे सिरसा जिला के अलावा राजस्थान के नोहर विधानसभा के किसानों को भी लाभ होगा।
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राजस्थान सरकार को भी पत्र लिखा जाएगा कि राजस्थान प्रदेश की सीमा में पडऩे वाले उक्त फ़ीडर , नहरों और माइनरों की रिमॉडलिंग तथा रिहैबिलिटेशन की जाए ताकि सिंचाई का पानी टेल तक पहुंच सके और अधिक से अधिक किसानों को लाभ मिल सके।
इस अवसर पर बैठक में विभाग के आयुक्त एवं सचिव पंकज अग्रवाल, उपमुख्यमंत्री के ओएसडी कमलेश भादू, भाखड़ा जल सेवाएं के मुख्य अभियंता नितीश जैन समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
विधानसभा चुनाव से पहले पांच आईपीएस अधिकारियों का दिल्ली से बाहर तबादला
रेणुकास्वामी हत्याकांड : कर्नाटक हाई कोर्ट ने अभिनेता दर्शन और पवित्रा गौड़ा को दी जमानत
गुजरात में फर्जी ईडी टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री ने कहा - 'आप नेता है आरोपी'
Daily Horoscope