• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

छात्रों से एफिडेविट मांगना अप्रजातांत्रिक है और छात्रों का गला घोंटने के समान : दीपेंद्र हुड्डा

Demanding affidavits from students is undemocratic and tantamount to strangling them: Deepender Hooda - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा आज पंजाब यूनिवर्सिटी में एंटी प्रोटेस्ट ऐफिडेविट और छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ चल रहे छात्रों के धरने पर पहुंच कर पिछले 6 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ महासचिव अभिषेक डागर से मिले और छात्रों की माँगो का पूर्ण समर्थन किया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि छात्रों की मांगें जायज हैं। छात्रों से एफिडेविट मांगना अप्रजातांत्रिक है और छात्रों का गला घोंटने के समान है। छात्र अधिकारों का हनन और विश्वविद्यालयों का भगवाकरण स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी की वाइसचांसलर प्रो. रेणु विग से भी मुलाकात कर छात्रों से बातचीत करके इस मसले का समाधान कराने को कहा। इसपर वाइसचांसलर ने छात्रों से बातचीत करने के बाद लीगल ओपिनियन लेकर सकारात्मक हल निकालने का आश्वासन दिया। दीपेन्द्र हुड्डा ने चेताया कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस तरह की कार्रवाई जारी रहती है तो वे खुद इस मुद्दे को लोकसभा के शीतकालीन सत्र में उठायेंगे और सत्तारूढ़ दल द्वारा एक विचारधारा को आगे बढ़ाने के प्रयासों का पुरजोर विरोध करेंगे। पत्रकारों से बात करते हुए सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लगातार एक के बाद एक ऐसे फैसले किए जा रहे हैं जिनके जरिए छात्रों के प्रजातान्त्रिक अधिकारों पर वार किया जा रहा है, ये स्वीकार्य नहीं है। विश्वविद्यालयों में लोकतांत्रिक माहौल खत्म करने की कोशिश की जा रही है। सीनेट भंग करना और एंटी-प्रोटेस्ट एफिडेविट थोपना छात्रों की आवाज दबाने का प्रयास है। प्रशासन चलाने में प्रजातांत्रिक व्यवस्था से चुनी हुई सीनेट की भूमिका होती है और उसी सीनेट को भंग कर दिया गया, जिसमें चुने हुए सदस्य होते हैं। एंटी प्रोटेस्ट एफिडेविट और एसओपी थोपने का सीधा अर्थ है कि सत्तारुढ़ भाजपा द्वारा एक की विचारधारा के लोगों को बोलने की स्वीकृति देने की कोशिश की जा रही है। छात्रसंघ महासचिव अभिषेक डागर जब छात्रों की आवाज उठा रहे हैं तो उसे कुचलने की कोशिश की जा रही है। संविधान को बचाने के लिये हमारे सभी छात्र डटे हुए हैं। आज छठा दिन है जब अपनी जायज बात को लेकर छात्र भूख हड़ताल पर बैठे हैं। उनकी आवाज को दबने नहीं दिया जायेगा। छात्रों की आवाज चंडीगढ़ तक नहीं रुकेगी इसे वो दिल्ली तक लेकर जायेंगे। संसद में इस आवाज की गूंज सुनाई देगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Demanding affidavits from students is undemocratic and tantamount to strangling them: Deepender Hooda
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, mp deepender hooda, panjab university, anti-protest affidavit, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved