• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

देहरादून सम्मेलनः हरियाणा का हिसार को उत्तर भारत का नया एविएशन हब बनाने पर जोर

Dehradun conference: Haryana emphasis on making Hisar the new aviation hub of North India - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। देहरादून में आयोजित नागरिक उड्डयन मंत्री सम्मेलन में हरियाणा के नागरिक उड्डयन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए हरियाणा के विकसित एविएशन सेक्टर का महत्वाकांक्षी रोडमैप प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दूरदर्शी नेतृत्व में राज्य का नागरिक उड्डयन विभाग लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, और अब एविएशन सेक्टर में राष्ट्रीय पटल पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करा रहा है।
राष्ट्रव्यापी समन्वय की ऐतिहासिक पहल: इस दो दिवसीय संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI), DGCA और सभी राज्यों के नागरिक उड्डयन विभागों के बीच संवाद और समन्वय को सुदृढ़ करना था। गोयल ने इस अभिनव आयोजन के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया, और 'उड़ान' योजना तथा अन्य पहलों के तहत देश में बने नए एयरपोर्ट्स को 'ऐतिहासिक और अद्भुत' बताया, जो 'बदलती उड़ान' का प्रतीक हैं।
हिसार एयरपोर्ट उत्तर भारत के एविएशन हब की ओर: कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन और वहां से नियमित उड़ानों की शुरुआत को राज्य के लिए एक 'ऐतिहासिक उपलब्धि' बताया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू से शीघ्र ही हिसार का दौरा करने और एयरपोर्ट विस्तार योजनाओं में राज्य को सहयोग देने का निवेदन किया। गोयल ने बताया कि 7200 एकड़ में फैला हिसार एयरपोर्ट देश का तीसरा ऐसा एयरपोर्ट है जहाँ विस्तार की अपार संभावनाएं हैं। 4000 मीटर लंबा रनवे, बेहतरीन सड़क और रेल कनेक्टिविटी, तथा आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर इसे उत्तर भारत के एक प्रमुख एविएशन केंद्र के रूप में स्थापित करने की क्षमता रखते हैं।
MRO, हेलीपैड और एयर एंबुलेंस पर विशेष जोर: विपुल गोयल ने हिसार में MRO (Maintenance, Repair & Overhaul) सुविधा के प्रगतिरत कार्य के लिए केंद्र सरकार से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा जताई। उन्होंने यह महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी रखा कि देश में जहां भी एक्सप्रेसवे और हाईवे बन रहे हैं, वहां सड़क के साथ-साथ एयर एंबुलेंस सेवाओं के लिए आपातकालीन स्ट्रिप्स विकसित करना अनिवार्य किया जाना चाहिए, जिससे आपातकालीन सेवाओं को नई गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा गुरुग्राम और फरीदाबाद में हेलीकॉप्टर निर्माण कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने चंडीगढ़ प्रशासन से भी हरियाणा के विभिन्न जिलों को हेलीकॉप्टर कनेक्टिविटी देने के लिए हेलिपैड हेतु भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
एविएशन के साथ खेल और प्रशिक्षण का समन्वय: गोयल ने रेखांकित किया कि नागरिक उड्डयन विभाग केवल यात्रियों की उड़ान तक सीमित नहीं है, बल्कि राज्य में रिक्रिएशनल एविएशन और खेल गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। भिवानी और महेंद्रगढ़ में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल परिसर बनाए जा रहे हैं। साथ ही, हरियाणा में फ्लाइंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट स्थापित किए जा रहे हैं ताकि देश के लिए कुशल पायलट तैयार किए जा सकें।
कार्यक्रम के समापन पर, विपुल गोयल ने दोहराया कि हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य का नागरिक उड्डयन विभाग 'विकसित भारत' की परिकल्पना को साकार करने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य कर रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Dehradun conference: Haryana emphasis on making Hisar the new aviation hub of North India
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dehradun, civil aviation ministers conference, haryana, vipul goel, hisar airport, aviation hub, mro, air ambulance, helipads, pilot training, developed india, viksit bharat, civil aviation department, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved