• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नगर पालिका क्लर्क बिजेन्द्र सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार का चालान दाखिल

Corruption Charge Filed Against Municipal Clerk Bijendra Singh - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरुग्राम ने नगर पालिका फर्रूखनगर के क्लर्क बिजेन्द्र सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में चालान धारा 7, 13(1)(बी) सहपठित 13(2) पीसी एक्ट के तहत माननीय न्यायालय, गुरुग्राम में दाखिल किया है। राज्य सतर्कता ब्यूरो गुरुग्राम को प्राप्त शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने फर्रूखनगर की पावर हाउस कॉलोनी में 400 गज का प्लॉट खरीदा था। इस प्लॉट की प्रॉपर्टी आईडी बनाने के लिए उसने नगर पालिका में ऑनलाइन आवेदन किया था। 2 सितंबर 2025 को जब वह इस संबंध में क्लर्क बिजेन्द्र सिंह से मिला, तो आरोपी ने प्रॉपर्टी आईडी में कुछ कमियां बताकर उन्हें दूर करने और आईडी बनाने के एवज में ₹17,000 नकद रिश्वत की मांग की। उसी दिन शिकायतकर्ता ने आरोपी को ₹5,000 नकद दे दिए। इसके बाद आरोपी बिजेन्द्र सिंह ने शेष ₹9,000 की रिश्वत राशि अपनी कार (नंबर HR-26EP-5079) में रखने को कहा। शिकायतकर्ता ने आरोपी के निर्देशानुसार राशि उसकी कार में रख दी।
राज्य सतर्कता ब्यूरो की टीम ने दो स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में आरोपी की कार से ₹9,000 की रिश्वत राशि बरामद की और गाड़ी को पुलिस कब्जे में लिया। इसके बाद पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपी बिजेन्द्र सिंह को नगर पालिका कार्यालय फर्रूखनगर से गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में आरोपी के खिलाफ अभियोग संख्या 31, दिनांक 4 सितंबर 2025, धारा 7 पीसी एक्ट 308(2) बीएनएस के तहत थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरुग्राम में मामला दर्ज किया गया था। अब ब्यूरो ने इस प्रकरण में न्यायालय में चालान पेश कर दिया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Corruption Charge Filed Against Municipal Clerk Bijendra Singh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, acb, gurugram, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved