• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कोरोना संकट - हरियाणा में स्वास्थ्य संस्थानों के लिए उपकरणों के खरीद की मंजूरी

Corona Crisis - Approval to purchase equipment for health institutions in Haryana - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य में स्वास्थ्य संस्थानों की मांग को पूरा करने के लिए हरियाणा चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड (एचएमएससीएल) के माध्यम से कोविड-19 के लिए 72.32 करोड़ रुपये से अधिक के थर्मल स्कैनर्स और वेंटिलेटर जैसे अतिरिक्त लॉजिस्टिक वस्तुओं, दवाइयों, उपभोग्य वस्तुओं और उपकरणों की तत्काल खरीद की स्वीकृति दी है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि खरीदी जाने वाली आवश्यक दवाइयां, उपभोग्य वस्तुओं या उपकरणों में 11,91,390 एन-95 मास्क, 54,54,634 ट्रिपल लेयर मास्क, 14,81,639 स्टेराइल पीपीई किट, 38,59,867 दस्ताने, 11,63,043 हाइड्रोक्सी-क्लोरोक्वाइन टैबलेटस(400एमजी), 3,12,050 हैंड सेनिटाइज़र (500 मिली लीटर), 85,000 रैपिड टेस्ट किट्स, 7000 रियल टाइम पीसीआर किट, 1.10 लाख डिस्पोजेबल बेड शीट, 77 लाख लेवो-सिट्राजिन, 22 लाख एजिथ्रोमाइसिन (500 ग्राम), 11 लाख जिंक टैबलेट, 55,000 कॉटन (500 ग्राम), 44,000 सूती पट्टिïयां, 4,400 डिस्पोजेबल डेड बॉडी बैग्स, 44,000 डिनैचर्ड स्पिरिट, 1,03,042 वीटीएम और 22,000 कीटाणुनाशक-हाइपो क्लोराइड सॉल्यूशन शामिल हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि सभी जिले के लिए उपकरण व अन्य वस्तुओं की खरीद की जाएगी जिसमें 2200 हैंड थर्मल स्कैनर शामिल होंगे और प्रत्येक जिले में 100-100 हैंड थर्मल स्कैनर उपलब्ध करवाएं जाएंगे। इसी प्रकार, कोविड-19 के मरीजों की जांच के लिए नागरिक अस्पताल, पंचकूला के रेडियोलॉजी विभाग को एक्स-रे करने के लिए एक डिजिटल फ्लैट पैनल डिटेक्टर सिस्टम तथा कन्वेक्स के साथ एक अल्ट्रासाउंड मशीन व (कार्डिएक) और लिनीअर की सुविधा के साथ उपलब्ध करवाई गई है। इसके अलावा, 46 वेंटीलेटर (अडल्ट) उपलब्ध करवाए गए हैं जिनमें अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, पलवल, नूंह, रेवाड़ी, हिसार, नारनौल, फतेहाबाद, चरखी दादरी व झज्जर के लिए तीन-तीन,
पंचकूला, सिरसा, पानीपत के लिए दो-दो तथा भिवानी के लिए एक-एक शामिल है।
इसके अलावा, पैडियाट्रिक के लिए 35 वेंटिलेटर भी खरीदे जाएंगे जिनमें पंचकूला, अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, पानीपत, फरीदाबाद, पलवल, नूंह, रेवाड़ी, भिवानी, नारनौल, फतेहाबाद, चरखी दादरी व झज्जर के लिए दो-दो तथा यमुनानगर, रोहतक व सिरसा के एक-एक शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Corona Crisis - Approval to purchase equipment for health institutions in Haryana
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: corona crisis, corona virus, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved