अंबाला। हरियाणा के राजनीतिक गलियारों में गरमी बढ़ गई है, जब राज्य के कृषि मंत्री जे.पी. दलाल ने एक मंच से विवादास्पद बयान दे दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर हरियाणा में बीजेपी की सरकार नहीं बनती है, तो वे दिल्ली की बनने वाली सरकार को छह महीने में गिरा देंगे। इस बयान ने विपक्ष को एक नया मुद्दा थमा दिया, जिससे कांग्रेस नेत्री चित्रा सरवारा ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चित्रा सरवारा ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में पार्टी ने यह साबित कर दिया है कि उसे जनता के जनमत की कोई परवाह नहीं है। उन्होंने बीजेपी पर केंद्र की एजेंसियों का दुरुपयोग कर उन राज्यों की सरकारों को गिराने का आरोप लगाया, जहां बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला। सरवारा ने यह भी कहा कि बीजेपी ने केवल सरकारों को नहीं, बल्कि जनमत को भी तोड़ा है।
मुख्यमंत्री के रोते हुए पोस्टरों पर प्रतिक्रिया: जनता का गुस्सा
करनाल में मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के रोते हुए पोस्टरों के वायरल होने पर चित्रा सरवारा ने कहा कि यह पोस्टर जनता के गुस्से को दर्शाते हैं। उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जो नेता 'नॉन स्टॉप हरियाणा' की बात करते थे, आज हरियाणा में नॉन स्टॉप क्राइम, बेरोजगारी, महंगाई, और उत्पीड़न हो रहा है। सरवारा ने इन पोस्टरों को जनता की आवाज बताया और कहा कि यह बीजेपी के खिलाफ बढ़ते आक्रोश का प्रतीक है।
महिला दुष्कर्म के बढ़ते मामलों पर सरकार को घेरा
देश में महिलाओं पर बढ़ते दुष्कर्म के मामलों पर सरवारा ने गहरी चिंता जताई और इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने हरियाणा को देश में सबसे अधिक क्राइम वाले राज्य के रूप में बताया, जहां हर रोज़ 46 महिला उत्पीड़न के मामले सामने आते हैं, जिनमें से 6 मामले रेप के होते हैं। सरवारा ने कानून की सख्ती की बात करते हुए कहा कि आरोपी को कड़ी सजा दिलाए बिना कानून का कोई असर नहीं होता।
कांग्रेस की जीत का दावा और गुटबाजी पर सफाई
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चित्रा सरवारा ने कांग्रेस की प्रचंड जीत का दावा किया। जब उनसे पार्टी में गुटबाजी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि गुटबाजी केवल बीजेपी में है, जबकि कांग्रेस में सभी नेता एकजुट हैं। उन्होंने बीजेपी के अंदर भी गुटबाजी और असंतोष की ओर इशारा किया, जो पार्टी के भीतर बढ़ते तनाव को दर्शाता है।
फेक न्यूज पर सोशल मीडिया को जवाबदेही बनाने के लिए भारत प्रतिबद्ध : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
मुख्यमंत्री काफिले में हादसा : घायल एएसआई ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
शेहला राशिद ने 370 से पहले घाटी में सेना की कार्रवाई पर एजेंडा चलाने वालों को किया 'बेनकाब'
Daily Horoscope