• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

किसानों और कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगेगी कांग्रेस- भूपेंद्र सिंह हुड्डा

Congress will seek answers from the government on the issue of farmers and law and order - Bhupendra Singh Hooda - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया है कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, वोट चोरी, पार्टी में अनुशासन, प्रदूषण, किसान और कानून-व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। चौपट कानून-व्यवस्था और सरकार की किसान-विरोधी नीतियों के खिलाफ पार्टी ने प्रस्ताव पास किए। साथ ही, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत पर बधाई देते हुए भी एक प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही यह फैसला लिया गया कि इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस जल्द ही राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगी। चंडीगढ़ में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कानून-व्यवस्था पर प्रस्ताव में लाया गया और कहा कि आज अपराध चरम पर है और सरकार नकारा नजर आती है। खुद पुलिस अधिकारियों को आत्महत्या जैसे कदम उठाने पड़ रहे हैं, यानी जनता ही नहीं, बल्कि पुलिस की नजर में भी सरकार और कानून-व्यवस्था से भरोसा उठ चुका है। कांग्रेस ने मांग की है कि एडीजीपी और ASI आत्महत्या मामले की सीबीआई द्वारा हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, ताकि प्रदेश की जनता को सच पता चले। किसानों को लेकर पास किए गए प्रस्ताव में मंडियों में बिक रही धान, बाजरा, मूंग और कपास का जिक्र किया गया। कांग्रेस ने कहा कि सभी फसलों पर एमएसपी देने का कागजी दावा करने वाली भाजपा असल में किसी भी फसल पर एमएसपी नहीं दे पा रही है। आज किसानों की फसल एमएसपी से कई-कई सौ रुपये कम दर पर बिक रही है।
इतना ही नहीं, अब तक सरकार ने बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवजा तक नहीं दिया है, जबकि इस बार अत्यधिक बारिश की वजह से लाखों एकड़ जमीन पूरी तरह प्रभावित हुई और खड़ी फसल बर्बाद हो गई। भाजपा किसानों को न खाद उपलब्ध करवा रही है, न बीज, न एमएसपी और न ही मुआवजा। कांग्रेस की बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि किस तरह भाजपा ने चुनाव में जनता के साथ धोखा किया। लाखों लोगों के रातों-रात बीपीएल कार्ड बनाए गए और अब चुनाव के बाद उन लोगों के कार्ड काटे जा रहे हैं। यह भी एक किस्म की वोट चोरी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Congress will seek answers from the government on the issue of farmers and law and order - Bhupendra Singh Hooda
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bhupinder singh hooda, clp, corruption, unemployment, vote theft, law and order deterioration, anti-farmer policies, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved