चंडीगढ़। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को घरौंडा विधानसभा में नॉन स्टॉप विकास भाजपा पर विश्वास जन आशीर्वाद रैली के दौरान विशाल जनसभा को संबोधित किया, इस अवसर पर उन्होंने घरौंडा से भाजपा प्रत्याशी हरविंदर कल्याण के लिए जनता से अधिक से अधिक वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि 8 तारीख को जब जनता आशीर्वाद देकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएगी उसके बाद भाजपा की सरकार विकास को और तीव्र गति देगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार ने पिछले 10 वर्षों में क्षेत्रवाद, भाई-भतीजावाद और जातिवाद पर पूरी तरह अंकुश लगाया है। उन्होंने कहा कि मात्र 56 दिन के कार्यकाल में उन्होंने हरियाणा प्रदेश के हित में 126 बड़े फैसले लिए हैं जिसका लाभ जन-जन तक पहुँच रहा है। उन्होंने कहा कि हुड्डा साहब का कहना है कि भाजपा केवल घोषणाएं कर रही है। कांग्रेस को यह समझ लेना चाहिए कि भाजपा द्वारा बोली गई एक-एक बात पत्थर की लकीर है। भाजपा सरकार ने अपनी एक-एक घोषणा का लाभ धरातल तक पहुंचाया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
*कांग्रेस के 10 साल के शासन पर भारी पड़ेंगे मेरे 56 दिनः सैनी*
मुख्यमंत्री ने कहा कि तीसरी बार भाजपा सरकार बनने के बाद माताओं बहनों को प्रति माह ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ के तहत 2100 रुपए दिए जाएंगे, 500 रुपए में गैस का सिलेंडर मुहैया करवाया जाएगा, 1 लाख 80 हजार रुपए से कम आय वाले परिवारों के घरों की छत पर 2 किलोवाट के सोलर पैनल लगाए जाएंगे जिससे उनका बिजली बिल जीरो हो जाएगा और उसका पूरा खर्च सरकार वहन करेगी। मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत पहले चरण में 14 शहरों के 15 हजार 630 लोगों 30 गज का प्लॉट देने का काम भाजपा सरकार ने किया है। अगर भाजपा के 56 दिनों के कार्यकाल से हुड्डा के 10 वर्षों की तुलना की जाए तो भाजपा के 56 दिन कांग्रेस के 10 वर्षों पर भारी पड़ेंगे।
*8 अक्टूबर के बाद आईसीयू में होगी कांग्रेसः सैनी*
सैनी ने किसानों के मुद्दे पर चर्चा करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने 24 फसलें एमएसपी पर खरीदने का निर्णय लेकर हरियाणा को देश में ऐसा करने वाला पहला राज्य बना दिया है। किसान के खर्चों को कम करने के लिए फसलों के नुकसान के समय में किसानों के खाते में प्रति एकड़ ₹2000 पहुंचने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हुड्डा साहब ने 10 वर्षों तक शासन किया, लेकिन उनके द्वारा पूछे गए किसी प्रश्न का उत्तर नहीं दे सके। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बाप-बेटे, जो हिसाब मांगते हुए घूम रहे हैं, हरियाणा की जनता उन्हें 8 तारीख के बाद हिसाब देने का काम करेगी, जिससे 8 तारीख के बाद कांग्रेस आईसीयू में भर्ती हो जाएगी। उन्होंने कहा कि उनका 56 दिन का कार्यकाल मात्र ट्रेलर था, 8 तारीख के बाद विकास की असली पिक्चर दिखाई जाएगी। 8 तारीख के बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 8 लाख नए घर बनाएगी। धान की फसल 3100 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदी जाएगी, और भारत के किसी भी सरकारी कॉलेज में पढ़ने वाले पिछड़े वर्ग व एससी-एसटी के सभी बच्चों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के 10 जिलों में एक-एक आईएमटी लगाया जाएगा, जिसमें से प्रत्येक आईएमटी में 50 हजार स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। 8 तारीख के बाद हरियाणा के लोगों के स्वास्थ्य के लिए एक करोड़ आयुष्मान कार्ड से जुड़े हुए लोगों को 5 लाख की सीमा से बढाकर 10 लाख रुपए की सीमा तक उनकी सेहत की रक्षा के लिए पैसे दिए जाएंगे। 1 लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को हमने हैप्पी कार्ड दिया जिसके अंतर्गत 1 साल के अंदर वे 1000 किलोमीटर तक हरियाणा रोडवेज की बस में मुफ्त यात्रा कर सकते हैं।
*हरियाणा में पर्यटन के लिए आए हैं राहुल, जनता के सवालों का दें जवाबः सैनी*
कांग्रेस विधायकों के विवादित बयान पर टिप्पणी करते हुए मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि वह कहते हैं कि वह पहले अपना घर भरेंगे और उसके बाद अपने रिश्तेदारों के घर भरेंगे, राहुल गांधी को जैसे ही यह पता चला तो उन्होंने सारे काम छोड़कर अपना चुनाव प्रचार वहीं से शुरू कर दिया। उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह गरीबों के विरोधी है, अथवा भाजपा सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं को बंद करना चाहते हैं? मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि राहुल गांधी हरियाणा में आते हैं लेकिन उनकी पार्टी का यह दुर्भाग्य है कि उनका कोई शीर्ष नेतृत्व प्रचार करने के लिए हिम्मत नहीं कर पा रहा है। राहुल गांधी हरियाणा घूमने आए हैं, हरियाणा पर्यटन की दृष्टि से बहुत अच्छी जगह है क्योंकि भाजपा ने हरियाणा में पर्यटन की दृष्टि से विकास किया है। आज हरियाणा की जनता राहुल गांधी से कुछ सवाल पूछना चाहती है जिनका जवाब आज तक भूपेंद्र सिंह हुड्डा नहीं दे पाए हैं। राहुल गांधी इस बात का जवाब दें कि आप विदेशी धरती पर जाकर दलित आरक्षण खत्म करने की बात करते हैं, अब आप यहाँ किस मुंह से आए हैं, हरियाणा के लोग जानना चाहते हैं कि जब कांग्रेस की सरकार 10 वर्षों तक शासन में थी तो खर्ची और परिचय के आधार पर रोजगार क्यों दिए जाते थे, कांग्रेस की सरकार में कांग्रेस की सरकार में मासूम किसानों की जमीन लूटकर दिल्ली में दामाद को क्यों खुश किया जाता था, और हिमाचल की महिलाओं को धोखा क्यों दिया गया?
हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम : बीजेपी की 3 सीटों पर जीत,46 पर आगे जबकि कांग्रेस 29 सीटों पर आगे,विनेश फोगाट जीती
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम - कांग्रेस गठबंधन की 15 ,बीजेपी की 14 सीटों जीत,उमर अब्दुल्ला बनेंगे मुख्यमंत्री !
कांग्रेस का EVM में धांधली का आरोप : पवन खेड़ा बोले -11वें राउंड तक काउंटिंग हो चुकी है, लेकिन छठा राउंड तक ही दिखाया जा रहा
Daily Horoscope