• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हरियाणा में पुरानी पेंशन योजना को लेकर कांग्रेस विधायकों का विधानसभा तक मार्च

Congress MLAs march to the assembly regarding the old pension scheme in Haryana - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़, । सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) बहाल करने की मांग के समर्थन में हरियाणा के कांग्रेस विधायकों ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में विधानसभा तक मार्च किया। विधायकों ने जनता से जुड़े मुद्दों को भी उठाया और राज्य में भाजपा-जजपा सरकार की 'विफलताओं' को उजागर किया। मार्च में पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख चौधरी उदयभान विशेष रूप से शामिल हुए।

पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा, राज्य में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध, महंगाई और अत्याचार चरम पर है। सरकार लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांग उठाने वाले लोगों पर लाठीचार्ज करती है।

उन्होंने आगे कहा कि इस सरकार ने पहले किसानों, फिर युवाओं, फिर कर्मचारियों और फिर पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों पर लाठीचार्ज किया। कांग्रेस राज्य सरकार के इस तरह के अलोकतांत्रिक कार्यो के खिलाफ सड़कों और सदन में आवाज उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।

हुड्डा ने कहा कि आज हरियाणा देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी का सामना कर रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में लगभग दो लाख पद खाली पड़े हैं। तमाम घोटालों और पेपर लीक के बीच छिटपुट भर्तियों में भी हरियाणा के बजाय दूसरे राज्यों के लोगों को चुना जा रहा है।

तकनीकी लेक्चरर की लेटेस्ट भर्ती का उदाहरण देते हुए हुड्डा ने कहा कि सामान्य श्रेणी के 157 उम्मीदवारों में से करीब 100 का चयन अन्य राज्यों से किया गया है।

हुड्डा ने कहा कि जहां सभी राज्य सरकारें भर्तियों में मूलनिवासियों को प्राथमिकता देती हैं, वहीं हरियाणा में भाजपा-जजपा सरकार समय-समय पर दूसरे राज्यों के लोगों को तरजीह दे रही है। ऐसे में हरियाणा के युवा कहां जाएंगे।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Congress MLAs march to the assembly regarding the old pension scheme in Haryana
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: congress mla, old pension scheme in haryana, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved