- राष्ट्रहित के मुद्दों पर कांग्रेस सदैव चुप रही, मोदी सरकार ने काम करके दिखाया : मनोहर लाल
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
- विजय संकल्प रैली में नवीन जिंदल ने मनोहर लाल को तपस्वी बताया
चंडीगढ़/कैथल। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने 10 साल में विकास की गति को बढ़ाया और भारत को बुलंदियों तक पहुंचाया है। विकास के जो नए-नए कीर्तिमान खड़े हुए उससे कांग्रेस बौखला गई है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित के मुद्दों पर कांग्रेस सदा चुप्पी साधे रही, लेकिन मोदी सरकार ने काम करके दिखाया है। यहां पूर्व सीएम ने राहुल गांधी को भी घेरा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी गरीबी हटाओ का फिर से वही शगूफा लेकर आए हैं जो उनकी दादी इंदिरा गांधी 54 साल पहले लेकर आई थी।
मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस की नीयत ही काम करने की नहीं रही, कांग्रेस सिर्फ झूठे वादों और नारों के सहारे सत्ता में आने का सपना संजो रही है। पूर्व सीएम मनोहर लाल शनिवार को भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल के समर्थन में कुरूक्षेत्र लोकसभा की कैथल विधानसभा में विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर पूर्व सीएम मनोहर लाल ने नवीन जिंदल को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया।
कैथल के रामलीला मैदान में आयोजित रैली में बोलते हुए मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य युवाओं को ट्रेनिंग देकर आत्मनिर्भर बनाना है। भाजपा सरकार ने लखपति दीदी बनाने का काम किया है। वहीं कांग्रेस को घेरते हुए मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस लोगों को घर बैठे पैसे देने का वादा कर रही है। कांग्रेस सिर्फ शगूफा छोड़कर लोगों को भ्रम में डालने का काम कर रही है।
मनोहर लाल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने लोगों को बिजली, पानी, गैस जैसी सुविधाओं को घर-घर पहुंचाया है। स्वयं-सहायता समूहों के माध्यम से लखपति दीदी बनाने काम किया है। महिलाओं को आत्मनिर्भर करने के लिए ड्रोन दीदी बनाने का काम किया जा रहा है। पूर्व सीएम ने कहा कि करनाल से वह स्वयं और कुरूक्षेत्र से नवीन जिन्दल विजयी होकर संसद में जाएंगे तो पूरे उत्तरी हरियाणा का कायाकल्प कर देंगे। उन्होंने 25 मई को कमल के फूल का बटन दबाकर भारी मतों से नवीन जिन्दल को जिताने का आह्वान किया।
नवीन जिंदल ने कौशल विकास केंद्र खोलने का किया वादा, 10 हजार युवाओं को मिलेगा अवसर
रैली को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को तपस्वी व सीएम नायब सिंह सैनी को मिलनसार व्यक्तित्व का स्वामी बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता लाकर बड़ा काम किया है। भाजपा राम के आदर्शों पर चल रही है और मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत के निर्माण में सहयोग के लिए प्रतिबद्ध हैं। जिंदल ने कहा कि कैथल से उनका 30 साल पुराना नाता है, जो उनके पिता ओपी जिन्दल ने जोड़ा था। उन्होंने कौशल विकास केंद्र खोलने का वादा किया, जो 10 हजार युवाओं के लिए अवसर प्रदान करेगा।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जो रूस और अमेरिका कभी भारत को निर्देश दिया करते थे, वे आज भारत की बात को महत्व दे रहे हैं तो इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने बिना पर्ची और बिना खर्ची के सवा लाख नौकरियां दी हैं।
इस अवसर पर राज्यमंत्री सुभाष सुधा, कैथल के विधायक लीलाराम गुर्जर, कमलेश ढांडा, जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर, कैलाश भगत, डीपी वत्स, सुरेश गर्ग, अरुण सर्राफ, राव सुरेंद्र, सुरभि गर्ग, सुरेश संधू, जिला मीडिया प्रभारी राज रमन दीक्षित, सह मीडिया प्रभारी भीम सेन अग्रवाल, बलविंदर जांगड़ा, ऊषा मचल, ज्योति सैनी, प्रवीण प्रजापति, रमन दीप कौर, मनीष कठवाड, सुरेश गर्ग, नोच विस्तारक नारायण दत्त शर्मा, प्रदीप भट्ट, वीरेंद्र बत्रा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रवि मेहला व नरेश ढांडा सहित सैकड़ों कांग्रेसी भाजपा में शामिल
कैथल। रामलीला ग्राउंड में आयोजित विजय संकल्प रैली में कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ चुके रवि मेहला, कैथल से कांग्रेस के जिला महासचिव नरेश ढांडा, विक्की शर्मा, राकेश शर्मा, सुरेश सैनी समेत अनेक कांग्रेसी नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर सैनी सभा ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सम्मानित भी किया।
UPSC टीचर अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल,केजरीवाल-सिसोदिया ने दिलाई सदस्यता
किसानों का दिल्ली कूच : बॉर्डर पर हो रही है चेकिंग, लगा हुआ है लंबा जाम, बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद
एक्टर विक्रांत मैसी ने किया एक्टिंग से संन्यास लेने का ऐलान
Daily Horoscope