• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

29 साल तक कांग्रेस-इनेलो ने दादूपुर नलवी नहर परियोजना पर राजनीति की- सुभाष बराला

Congress INLD has done politics on the Dadupur Nalvi Canal Project said bjp state president Subhash Barla - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि 29 साल तक कांग्रेस-इनेलो ने दादूपुर नलवी नहर परियोजना पर वोट की राजनीति करते हुए परियोजना के महत्व को खत्म कर दिया। इसे अधिक बजट का बताकर वर्ष 1992 में बंद करने की कोशिश करने वाली कांग्रेस और बार-बार सत्ता पर काबिज हुई इनेलो आज घड़ियाली आंसू बहाकर लोगों से भावनात्मक खिलवाड़ करने की कोशिश कर रहे है। उन्होंने कांग्रेस, इनेलो को जनता से छलावा करने से बाज आने की नसीहत दी।

आज यहां जारी बयान में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, दीपेंद्र हुड्डा, इनेलो नेता अभय चौटाला द्वारा अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए उठाए जा रहे कदमों को नौटंकी करार दिया।


उन्होंने कहा कि आज किसानों के मध्य जाकर इस परियोजना को बंद नहीं करने और शुरू कराने की मांग उठाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा क्यों भूल रहे हैं कि परियोजना की लागत बढ़ती देखकर खुद कांग्रेस ने 1992 में इस प्रोजेक्ट को बंद करने के लिए डिनोटिफाई करने का काम कर चुकी है। लेकिन उस समय न्यायालय द्वारा उन्हें पहले किसानों को मुआवजा देने का आदेश देकर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया था। इसके बाद वर्ष 2013 में कैग रिपोर्ट में स्पष्ट तौर पर परियोजना की उपयोगिता पर संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने तथा परियोजना के प्राथमिक उद्देश्यों की पूर्ति नहीं होती देखकर सवाल उठा चुके हैं।

बराला ने कहा कि कांगे्रस की तरह जब इनेलो सत्ता में रही तो उन्होंने भी अपने कार्यकाल में दादूपुर नलवी नहर को लेकर बेरूखी बरती और मामले को जस का तस रहने दिया। आज इनेलो नेता किसानों के हित और राज्यपाल से मिलकर परियोजना को पुन: शुरू कराने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों राजनीतिक दल लगातार विपक्ष की जिम्मेदारी निभाने में नाकाम साबित हो रहे हैं और लगातार अपनी नाकामियों को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Congress INLD has done politics on the Dadupur Nalvi Canal Project said bjp state president Subhash Barla
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: congress, inld, big politics on the dadupur nalvi canal project, bjp state president subhash barla, subhash barla attacked on congress and inld, haryana politics, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved