• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

देश को बपौती मानना और लोकतांत्रिक संस्थाओं का मजाक बनाना कांग्रेस की आदत : धनखड़

Congress habit of considering the country as inheritance and making fun of democratic institutions: Dhankhar - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति पर कांग्रेसियों द्वारा की गई मिमिक्री को लेकर कहाकि यह घटना निंदनीय है। कांग्रेस की इस मर्यादाहीन घटना से पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। सभी समाज, किसान संगठन और जाट समाज के लोगों में कांग्रेस के प्रति गुस्सा है। यह ड्रामा रच कांग्रेस ने देशवासियों और लोकतांत्रिक सिस्टम का मजाक बनाया है। कांग्रेस देश को अपनी बपौती मानती है अपनी मर्जी चलाना चाहती है। देश की अहम संवैधानिक संस्थाओं के ऊपर प्रहार करना कांगेस की आदत रही है। इस घटना से देश आहत और आक्रोशित है। राष्ट्रीय सचिव धनखड़ ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहाकि उप राष्ट्रपति की मिमिक्री जैसी मर्यादाहीन व गरिमाहीन घटना उन्होंने अपने 45 साल के राजनीतिक जीवन में कभी नहीं देखी। यह घटना काफी निंदनीय है। देश के उपराष्ट्रपति और एक हाउस के सभापति के प्रति ऐसी टिप्पणी से पूरा देश आहत है। दुख की बात है कि कांग्रेस पार्टी के सबसे बड़े नेता इसमें वीडियो बना रहे थे, इसमें हरियाणा से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी इसमें शामिल थे। इन सभी लोगों को देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए। प्रदेश में कांग्रेस के बड़े नेताओं से भी कहूंगा कि इस पर अपनी बात स्पष्ट करें।
धनखड़ ने कहा कि बड़े-बड़े देशों में इन पदों की गरिमा है।‌ इस गरिमा से वो देश चलाते हैं। धनखड़ ने कहा इसका एक ही उपाय है कि इसमें सभी लोग देश से माफी मांगे। ये देश को चलाने वाले आइकॉन हैं, इस घटना ने देश के सम्पूर्ण लोकतंत्र को आहत किया है। इससे सभी समाज, किसान संगठन, जाट समाज भी नाराज है।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि पिछले साढ़े चार दशकों में मैंने कभी संसद परिसर में ऐसे हालात नहीं देखे। देश के उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति भी हैं, उनके खिलाफ ऐसे शब्द इस्तेमाल करना गलत है। इसके लिए पूरी तरह से कांग्रेस जिम्मेदार है।
कांग्रेसी नेता दीपेंद्र हुड्डा वीडियो में मजाक बना रहे हैं, इस वीडियो के सभी जिम्मेदारों को देश से माफी मांगी चाहिए। हरियाणा कांग्रेस के नेता भी अपनी बात साफ करें क्या उनको लज्जा आ रही है। कांग्रेस के अध्यक्ष, राहुल गांधी, और सांसद माफी मांगें। उन्होंने कहाकि सभी समाजों के साथ-साथ सोशल मीडिया में जनता कांग्रेस को गलत बता रही है। सबसे पहले दीपेंद्र हुड्डा माफी मांगें, किरण, सैलजा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी माफी मांगनी चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Congress habit of considering the country as inheritance and making fun of democratic institutions: Dhankhar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, bjp national secretary, omprakash dhankhar, mimicry, congressmen, vice president, rajya sabha chairman, condemnable, anger, undignified incident, societies, farmer organizations, jat community, drama, mockery, democratic system, constitutional institutions, country hurt, country angry, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved