कांग्रेस में शामिल होते ही पहलवान बजरंग पूनिया को बनाया ऑल इंडिया किसान कांग्रेस का चेयरमैन
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें 31 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस सूची में 28 मौजूदा विधायकों को फिर से टिकट दिया गया है। दिलचस्प रूप से, ओलंपिक पदक विजेता और हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुईं पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना सीट से मैदान में उतारा गया है। ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया को कांग्रेस में शामिल होते ऑल इंडिया किसान कांग्रेस का वर्किंग चेयरमैन नियुक्त कर दिया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गढ़ी सांपला-किलोई सीट से टिकट मिला है। वहीं, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार को भी उम्मीदवार घोषित किया गया है।
यह कदम भाजपा की 67 उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद आया है, जिससे दोनों दलों के बीच चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है।
महिला पहलवान विनेश फोगाट को उनके ससुराल जुलाना से उम्मीदवार घाेषित किया गया है। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार को टिकट दिया गया है, जो पार्टी के लिए विवादित शख्स हैं लेकिन रणनीतिक निर्णय माना जा रहा है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की दो बैठकें, उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा तेज
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने अब तक दो बैठकें आयोजित की हैं, जिसमें उम्मीदवारों के चयन पर गहन चर्चा की गई है। पहली बैठक 2 सितंबर को हुई, जिसमें 49 सीटों पर चर्चा की गई और 34 नामों को अंतिम रूप दिया गया। हालांकि, 15 नामों को पुनर्विचार के लिए स्क्रीनिंग कमेटी को लौटा दिया गया। इन 34 फाइनल उम्मीदवारों में से 22 मौजूदा विधायक हैं।
उधर, ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया को कांग्रेस में शामिल होते ही ऑल इंडिया किसान कांग्रेस का वर्किंग चेयरमैन नियुक्त कर दिया है। पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल के पत्र में बताया गया कि माननीय कांग्रेस अध्यक्ष ने बजरंग पूनिया को ऑल इंडिया किसान कांग्रेस का वर्किंग चेयरमैन बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। यह तुरंत प्रभाव से लागू होगा।
करनाल में थार चालक ने मोटरसाइकिल सवार को लगभग एक किलोमीटर तक घसीटा
स्पेन में बाढ़ से कम से कम 205 लोगों की मौत, पीएम सांचेज ने किया पूरे सहयोग का वादा
पेंटागन ने की मध्य पूर्व क्षेत्र में नई तैनाती की घोषणा
Daily Horoscope