चंडीगढ़। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा चंडीगढ़ में आयोजित 'जय हिन्द' सभा में पहलगाम हमले और उसके बाद के घटनाक्रम पर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया गया। कांग्रेस के महासचिव सचिन पायलट और सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने केंद्र सरकार और भाजपा नेताओं के बयानों पर तीखे सवाल उठाए।
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के बयानों की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि उन्होंने "पहलगाम में आतंकियों ने जिनके सुहाग उजाड़ दिये उनके सम्मान को अपने शब्दों से उजाड़ने का काम किया है।" उन्होंने महिला आयोग से सवाल किया कि इन बयानों का अब तक संज्ञान क्यों नहीं लिया गया।
हुड्डा ने जोर देकर कहा कि जिन बहन-बेटियों का सिंदूर उजड़ा है, वे हमारी बहन-बेटियां हैं और पूरा देश उनके साथ एकजुट है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने भाजपा पर 'दल देश से पहले' की विचारधारा अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा की वीरांगना हिमांशी नरवाल और कर्नल सोफिया कुरैशी को ट्रोल करना, तथा भाजपा के उपमुख्यमंत्री का सेना को 'बीजेपी नेता के चरणों में नतमस्तक' कहना सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के बयान एकजुटता को तोड़ने और दुश्मन का मनोबल बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
सचिन पायलट ने आतंकवाद के मुद्दे पर भारत की एकजुटता का आह्वान करते हुए सरकार से तुरंत संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की, ताकि संसद से आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का एक मजबूत संदेश जाए। पायलट ने अमेरिकी राष्ट्रपति के उन बयानों पर भी आश्चर्य व्यक्त किया, जिसमें उन्होंने 8 बार कहा कि भारत को व्यापार के डर या लोभ या दबाव दिखाकर युद्धविराम कराया गया।
उन्होंने सरकार से इस 'विवशता' का कारण बताने को कहा और सवाल किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति या विदेश मंत्री ने कहीं भी 'आतंकवाद' शब्द का जिक्र क्यों नहीं किया।
पायलट ने भाजपा नेताओं द्वारा सेना और शहीदों के खिलाफ 'अमर्यादित भाषा' के प्रयोग पर शीर्ष नेतृत्व की चुप्पी पर सवाल उठाया और कहा कि भाजपा को दूसरों पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।
दीपेन्द्र हुड्डा ने पाकिस्तान को आईएमएफ से 1 अरब से अधिक का ऋण मिलने पर भी सवाल उठाया, यह पूछते हुए कि "आतंकवाद का समर्थन करने वाले देश को दुनिया इनाम नहीं दे सकती।" उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश को राजनीति से ऊपर मानती है और दुश्मन के खिलाफ एकजुटता से खड़ी रहेगी।
सभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान, सांसद जय प्रकाश, सांसद सतपाल ब्रह्मचारी सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और विधायक मौजूद रहे। दीपेन्द्र हुड्डा ने देश के सशस्त्र बलों के लिए धन्यवाद प्रस्ताव भी पेश किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। कांग्रेस ने विधायक अशोक अरोड़ा के साथ हुई घटना पर भी कड़ा रुख अपनाते हुए सरकार को कानूनी कार्रवाई के लिए 3 दिन का समय दिया और चेतावनी दी कि ऐसा न होने पर वे आगे की रणनीति तय करेंगे।
निष्क्रिय जनधन खातों को बंद करने की रिपोर्ट्स का सरकार ने खंडन किया
कांवड़ यात्रा के पहले सपा-भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप, अखिलेश पर बरसे केशव प्रसाद मौर्य
सोने की कीमत में उछाल, चांदी के दाम भी 900 रुपए से ज्यादा बढ़े
Daily Horoscope