चण्डीगढ़। हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री ओ.पी. धनखड़ ने कहा कि
प्रदेश सरकार ने छोटूराम ग्रामोदय योजना बनाई है जिसके तहत 5000 करोड़
रुपये का लोन नाबार्ड से लिया गया है और 3000 से बड़ी आबादी वाले गांवों को
इस योजना में शामिल करके वहां सभी प्रकार की सुख-सुविधाएं देने का प्रयास
किया जा रहा है। उन्होंने
हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) में ‘सतत ग्रामीण विकास’ विषय पर
हरियाणा इंस्टीटयूट ऑफ रूरल डैव्लपमेंट नीलोखेड़ी द्वारा आयोजित दो दिवसीय
राष्ट्रीय सेमिनार को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में 10 हजार तक की
आबादी वाले 126 गांवों को महाग्राम योजना के तहत शामिल किया गया है और उनकी
स्वच्छता के लिए शहरो की तर्ज पर सीवरेज सिस्टम को आगे बढ़ाते हुए उनको और
बेहतरी की तरफ ले जाया जा रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने
कहा कि गांव गौरवशाली बने, गांव का विकास निरंतर हो और गांव में रोटी,
पानी, मकान, पढ़ाई, दवाई, सफाई , 24 घंटे बिजली की आपूर्ति, अच्छी
ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा हो। इन सभी महत्वपूर्ण तथ्यों पर आज हमें काम
करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
ने गांव को सभी सुख-सुविधाओं से लैस करने के लिए श्यामाप्रसाद मुखर्जी
रूअर्बन मिशन शुरू किया है ताकि गांव में शहरों जैसा विकास किया जा सके।
सेवन
स्टार विलेज योजना पर बोलते हुए पंचायत मंत्री ने कहा कि गांव के लोग उन
चीजों पर काम करें जिसके सुधार की जरूरत उनके गांव में है। इस योजना के तहत
जिस गांव में लडक़े व लड़कियों की संख्या बराबर होगी उसे पिंक स्टार दिया
जाएगा। जिस गांव के 14 साल तक के सभी बच्चे स्कूल जाते हैं व कोई ड्रॉप आऊट
नही होगा उस गांव को ब्लू स्टार, जिस गांव मे स्वच्छता का स्तर बहुत अच्छा
होगा उसे व्हाइट स्टार, जिस गांव का पर्यावरण बहुत अच्छा व हरा-भरा होगा
और पराली नहीं जलेगी उसे ग्रीन स्टार दिया जाएगा। इसी प्रकार, जिस गांव में
महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा नहीं होगी और सामाजिक ताना-बाना अच्छा होगा
उसे सेफरन स्टार तथा जिस गांव में पंचायतें गुड गर्वनेंस का काम कर रही है,
सभी पंचायती राज संस्थाओं को अच्छा चला रही है, जगमग योजना के लिए प्रेरित
किया जा रहा है, उस गांव को गोल्डन स्टार दिया जाएगा और जिस गांव में युवा
मिलकर गांव के हित में अच्छा काम करते हैं और सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़
कर भाग लेते हैं उसे सिल्वर स्टार दिया जाएगा।
उन्होंने
कहा कि प्रदेश सरकार ने ग्रामीण विकास की दिशा में काम करते हुए हर गांव
में गौरव पट लगाने का निर्णय लिया है। जिस पर गांव के स्वतंत्रता
सेनानियों, शहीदों, खिलाडिय़ों व दानवीरों का नाम लिखा जाएगा। धनखड़ ने
कहा कि हरियाणा के प्रत्येक गांव के बाहर जून-2018 तक गौरव पट लगाने का
काम पूरा कर लिया जाएगा। इस गौरव पट पर चार फलक होंगे जिसमें पहले फलक पर
शहीदों की गौरव गाथा लिखी जाएगी, दूसरे फलक पर गांव के स्वतंत्रता
सेनानियों, तीसरे पर खिलाडिय़ों तथा चौथे फलक पर गांव के दानवीरों का नाम
उनकी गौरव गाथा के साथ अंकित किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश के गांवों में
विकास के लिए ग्रवित संगठनो की भी शुरूआत की जा रही है, इन युवाओं को 5-5
दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि उनके मन में अपने गांव के प्रति सेवा का भाव
जागृत हो।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
अमृतपाल ने जारी किया नया वीडियो, क्या कहा यहां पढें...
SCO-NSA बैठक: आतंकवाद, क्षेत्रीय अखंडता पर पाक और चीन को डोभाल का कड़ा संदेश
Daily Horoscope