चंडीगढ़ । अंतर्राष्ट्रीय चाइल्डहुड कैंसर दिवस के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में कैंसर से जूझ रहे बच्चों से मुलाकात की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने इन बच्चों के साथ समय बिताया और उन्हें मनोबल बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इन बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि कैंसर के खिलाफ इस लड़ाई में हरियाणा सरकार हमेशा अपने नागरिकों के साथ खड़ी रहेगी। यह लड़ाई सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे समाज की लड़ाई है। समय पर लक्षण चिन्हित कर और सही इलाज मिलने से कैंसर पर विजय प्राप्त करना संभव है।
सीएम सैनी ने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "अंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर जागरूकता दिवस के अवसर पर दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में कैंसर से पीड़ित बच्चों के साथ भावपूर्ण समय व्यतीत किया। आज अंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस पर हम उन बच्चों और उनके परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हैं जो कैंसर के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं। हम उनके साहस और जिजीविषा को सलाम करते हैं और उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हैं।"
उन्होंने आगे लिखा, "दुनिया के मशहूर मेडिकल जर्नल लैंसेट की एक स्टडी के मुताबिक अब भारत में समय पर कैंसर का इलाज शुरू होने की संभावना काफी बढ़ गई है। समय पर इलाज का मतलब है - कैंसर मरीज का ट्रीटमेंट 30 दिनों के भीतर ही शुरू हो जाना और इसमें बड़ी भूमिका निभाई है- 'आयुष्मान भारत योजना' ने। यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी की इस योजना की वजह से कैंसर के 90 प्रतिशत मरीज समय से अपना इलाज शुरू करा पाए हैं।"
--आईएएनएस
म्यांमार में शक्तिशाली भूंकप, बैंकॉक में भी कांपी धरती ,फ्लाईओवर ढहा
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार : विदेश मंत्री जयशंकर ने बताई संख्या, कहा - 'हमारी कड़ी नजर'
दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में हंगामा, कई 'आप' विधायकों को सदन से किया गया बाहर
Daily Horoscope