• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सीएम सोमवार को नारनौल में लगभग 87 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे

CM Manohar Lal will lay the foundation stone of projects worth Rs 87 crore in Narnaul on Monday - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 13 नवंबर को नारनौल जिले में लगभग 87 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। इन सभी परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास एक ही साथ लघु सचिवालय, नारनौल के नजदीक स्थित सभागार भवन परिसर में होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री सभागार भवन में नागरिकों की समस्याएं सुनेंगे।

यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री सभागार से ही गांव पटीकरा में लगभग 25 करोड़ की लागत से तैयार हुए आयुर्वेद कालेज व अस्पताल का उदघाटन करेंगे। सतनाली में लगभग 11 करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से तैयार राजकीय कालेज का उदघाटन करेंगे। इसके अलावा गांव भोजावास में लगभग 6 करोड़ रुपए की लागत तैयार आईटीआई का उदघाटन करेंगे। महेंद्रगढ़ में लगभग 5 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से राजकीय आईटीआई में एक विंग का उद्घाटन करेंगे। महेंद्रगढ़ के खेल स्टेडियम में लगभग 3 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से तैयार स्विमिंग पूल का उदघाटन करेंगे। इसके अलावा गांव सुंदरह में लगभग 2 करोड़ 36 लाख रुपए की लागत से तैयार 33 केवी सब स्टेशन का उदघाटन करेंगे। गांव पाली में 2 करोड़ 17 लाख रुपए की लागत से तैयार 33 केवी सब स्टेशन का उदघाटन करेंगे।

इसी प्रकार, कनीना में लगभग 14 करोड़ 24 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 50 बैड के अस्पताल के भवन का शिलान्यास करेंगे। अटेली राजकीय कालेज में लगभग 13 करोड़ 53 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सभागार का शिलान्यास करेंगे। इसके अतिरिक्त नांगल चौधरी में लगभग 2 करोड़ 28 लाख रुपए की लागत बनने वाले तीन बेज के बस स्टैंड का शिलान्यास करेंगे।

इसके बाद सीएम नागरिकों की समस्याओं को सुनेंगे। शिकायत देने वालों को सुबह 8 से 10 बजे तक सभागार के बाहर लगाए गए हेल्प डेस्क पर अपनी शिकायत की दो प्रति देनी होगी। उसे कंप्यूटर आपरेटर स्कैन करके कंप्यूटर में दर्ज करेगा। यहां पर एनआईसी के आपरेटर व डीसी कार्यालय के कर्मचारी मिलकर व्यवस्था संभालेंगे। इसके बाद 11 बजे सीएम आने के बाद बारी-बारी से समस्याओं को निपटान होगा। सभी अधिकारी सभागार भवन के अंदर मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-CM Manohar Lal will lay the foundation stone of projects worth Rs 87 crore in Narnaul on Monday
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cm manohar lal will lay the foundation stone of projects worth rs 87 crore in narnaul on monday, narnaul update news, narnaul latest news, haryana cm, manohar lal khattar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved