• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

स्वामी विवेकानंद जयंती पर सीएम मनोहर लाल रन-फॉर-यूथ मैराथन को हरि झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

CM Manohar Lal will flag off the run-for-youth marathon on Swami Vivekananda Jayanti - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। हरियाणा में स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल कल 12 जनवरी को ‘युवा संवाद’ कार्यक्रम के तहत रेवाड़ी से राज्य के युवाओं से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा संवाद करेंगे। यह कार्यक्रम अपने आप में एतिहासिक होगा और इस कार्यक्रम के लिए प्रदेश की युवा शक्ति में बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री स्वामी विवेकानंद की विचारधारा को युवाओं के साथ साझा करेंगे। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री रेवाड़ी में ही रन-फॉर-यूथ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।


एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब तक ‘युवा संवाद’ कार्यक्रम के लिए प्रदेश के 13-35 वर्ष आयु वर्ग के 17,966 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इनमें सर्वाधिक रेवाड़ी में 2749, अंबाला में 1853 और पानीपत में 1304 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। ‘युवा संवाद’ कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वालों में 1852 राष्ट्रीय और 178 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, 1206 मेधावी छात्र, 718 हेड-बॉय, 245 हेड-गर्ल, 457 कलाकार, 2254 समाजसेवी, 75 उद्यमी, 284 पुरस्कार विजेता, 393 युवा नेता, 78 मीडियाकर्मी एवं 10,127 अन्य लोग शामिल हैं। इनमें 12,369 युवक तथा 5,597 युवती हैं। उन्होंने विभिन्न आयु वर्ग के रजिस्ट्रेशन करने वालों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इनमें 13-18 वर्ष आयु वर्ग के 5985, 19-24 वर्ष आयु वर्ग के 6689 एवं 25-35 वर्ष आयु वर्ग के 5292 युवा शामिल हैं।


प्रवक्ता ने बताया कि रन-फॉर-यूथ मैराथन के लिए 3,70,630 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, जिसमें से 2,64,952 पुरुष हैं एवं 1,05,658 महिलाएं हैं। उन्होंने बताया कि 3 किलोमीटर मैराथन के लिए 2,18,968, 5 किलोमीटर मैराथन के लिए 1,21,091 एवं 10 किलोमीटर मैराथन के लिए 30,571 लोगों ने पंजीकरण करवाया है। प्रवक्ता ने बताया कि रेवाड़ी में 60,363, रोहतक में 32,484 एवं हिसार में 20,655 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। उन्होंने बताया कि 1,14,482 स्कूल, 48,644 काॅलेज के छात्र और 21,065 खिलाड़ी हैं। प्रवक्ता ने बताया कि पंजीकृत लोगों में 15 से 35 आयु-वर्ग में 2,48,800, 35 से 50 में 55,894, 10 से 15 आयु वर्ग में 54,889 एवं 50 से ऊपर 11,047 हैं।


प्रवक्ता ने आगे बताया कि प्रदेश सरकार स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मना रही है। सभी जिलों में हरियाणा सरकार के मंत्री व सासंद कल इस मैराथन दौड़ की शुरूआत करेंगे। उन्होंने बताया कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जींद में, हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता पंचकूला में, उपाध्यक्ष रणबीर सिंह गंगवा हिसार में, गृह मंत्री अनिल विज अम्बाला में, शिक्षा मंत्री कंवरपाल यमुनानगर में, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा फरीदाबाद में, बिजली मंत्री रणजीत सिंह सिरसा में, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल भिवानी में, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओम प्रकाश यादव नारनौल में, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा कैथल में, पुरातत्व एवं संग्राहलय राज्यमंत्री अनूप धानक फतेहाबाद में तथा खेल एवं युवा कार्यक्रम राज्यमंत्री संदीप सिंह करनाल में मैराथन का शुभारंभ करेंगे।

इसी प्रकार, केन्द्रीय योजना, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह गुरुग्राम में, केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर पलवल में, सांसद रमेश कौशिक सोनीपत में, अरविन्द शर्मा रोहतक में, संजय भाटिया पानीपत में, नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र में तथा राज्य सभा सांसद मेजन जनरल डी.पी.वत्स चरखी दादरी में, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड़ झज्जर में तथा हरियाणा युवा आयोग के अध्यक्ष यादवेन्द्र सिंह संधू नूंह में मैराथन का शुभारंभ करेंगे।

प्रवक्ता ने बताया कि यदि किसी कारणवश इनमें से कोई महानुभाव मैराथन के अपने तय कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाता है तो उनके स्थान पर सम्बंधित मंडलायुक्त या जिला उपायुक्त मैराथन को हरी झण्डी देकर रवाना करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-CM Manohar Lal will flag off the run-for-youth marathon on Swami Vivekananda Jayanti
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana, swami vivekananda, swami vivekananda jayanti, youth dialogue program, video conferencing, run-for-youth marathon, sandip singh, government of haryana, chief minister manohar lal, haryana news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved