• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राष्ट्र निर्माण में युवा शक्ति की अहम भूमिका: मनोहर लाल

CM Manohar Lal said, Youth power plays an important role in nation building - Chandigarh News in Hindi

चण्डीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में आगामी 12 जनवरी को पूरे प्रदेश में रन फॉर यूथ एंड यूथ फॉर नेशन के तहत मैराथन का आयोजन किया जाएगा। एक साथ युवा शक्ति नए संकल्प व सकारात्मक ऊर्जा के साथ मैराथन में भागीदार बनेगी और राष्ट्र हित की दिशा में बेहतर करने का संकल्प लेगी।
यह जानकारी मुख्यमंत्री ने रोहतक में बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 51वें प्रांत अधिवेशन में बतौर मुख्यातिथि दी। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन के साथ अधिवेशन के सत्र का शुभारंभ किया। अधिवेशन में विशिष्ट अतिथि के रूप में अलवर से सांसद महंत बाबा बालक नाथ व एबीवीपी की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी उपस्थित रहीं। प्रांत अधिवेशन में प्रदेश भर से आई युवा शक्ति को प्रोत्साहित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवा शक्ति की अहम भूमिका है और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद युवाओं में संस्कारों का समावेश करते हुए अपना दायित्व बखूबी निभा रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा व संस्कारों के आधार पर ही श्रेष्ठ नागरिक बनते हैं, ऐसे में शिक्षण संस्थाएं, जहां युवा वर्ग को शैक्षणिक माहौल प्रदान कर रहे हैं, वहीं एबीवीपी जैसे सामाजिक संगठन संस्कार देने में अग्रणी हैं। दिशा निर्धारित करते हुए युवाओं को राष्ट्र हित के प्रति प्रेरित करने में सामाजिक संगठनों की अहम भागीदारी है।


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य सरकार की ओर से जल्द ही वोलेंटिरिजम कार्यक्रम का आगाज करने की बात भी प्रांत अधिवेशन में कही। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग के साथ ही किसी भी वर्ग से आमजन सरकार के साथ सामाजिक जिम्मेदारी स्वयंसेवक के रूप में निभाने के लिए इस कार्यक्रम में सहभागी बन सकते हैं। बिना लोभ, लालच के कोई भी व्यक्ति इस कार्यक्रम से जुड़ते हुए राष्ट्रहित की योजनाओं के क्रियान्वयन में सुझाव देते हुए साथ चल सकता है। सरकार की ओर से इस कार्यक्रम में बेहतर तरीके से काम किया जाएगा। आधारभूत विकास के साथ ही अन्य संसाधन भी कार्यक्रम के लिए सरकार की ओर से प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने प्रदेश सरकार की ओर से युवा वर्ग विशेषकर बेटियों के हितों को सुरक्षित व उन्हें सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी भी सांझा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी छात्र संगठन यदि अनुशासनात्मक स्वरूप के साथ आगे बढ़ेंगे तो उनकी योजनाओं के क्रियान्वयन में सरकार भी सहयोग देगी। उन्होंने खुशी जताई कि जिस प्रकार एबीवीपी की ओर से निरंतर अधिवेशन का आयोजन कर युवा वर्ग को राष्ट्र हित के प्रति जागरूक किया जाता है वह निश्चित तौर पर संस्कारों की सीख देने का बेहतर प्लेटफार्म है।
अधिवेशन में बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं अलवर से सांसद महंत बाबा बालक नाथ ने भी युवाओं को पूरे जोश के साथ होश में रखते हुए सामाजिक रूप से अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। एबीवीपी की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी ने हरियाणा सरकार की ओर से महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाए गए कदमों सहित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय कार्यक्रम के परिणामस्वरूप लिंगानुपात में आए सुधार पर मुख्यमंत्री की कार्यकुशलता की सराहना की।

अधिवेशन में एबीवीपी के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र धीमान ने बताया कि हरियाणा प्रदेश में परिषद की ओर से निरंतर उल्लेखनीय कार्य करते हुए युवा संगठन में नई चेतना का संचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि व्यक्तित्व विकास की सोच के साथ परिषद कार्य कर रही है। प्रांत अधिवेशन में परिषद की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथिगण द्वारा किया गया।

इस अवसर पर परिषद के प्रदेश मंत्री सुमित जागलान, रोहतक संसदीय क्षेत्र से सांसद डाॅ.अरविंद शर्मा, मेयर मनमोहन गोयल, सांसद संजय भाटिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व प्रदेश भर से पहुंची युवा शक्ति मौजूद रही।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-CM Manohar Lal said, Youth power plays an important role in nation building
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana, chief minister manohar lal, swami vivekananda jayanti, run for youth and youth for nation, baba mastanath university, abvp, akhil bharatiya vidyarthi parishad, 51st province session, government of haryana, haryana news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved