चण्डीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज नारनौल के निवासियों को लगभग 136 करोड़ रुपए की विभिन्न घोषणाएं एवं शिलान्यास तथा उदघाटन करके कई सौंगातें दी तथा नांगल चौधरी, अटेली व नारनौल विधानसभा क्षेत्र के लिए 550 करोड़ रुपए की नई घोषणाएं भी की। मुख्यमंत्री ने राज्य के 19वें तथा महेंद्रगढ़ जिले के पहले मेडिकल कॉलेज की नींव रखी। नारनौल शहर के बाइपास के नजदीक स्थित गांव कोरियावास में 80.63 एकड़ में बनने वाले इस मेडिकल कालेज पर 500 करोड़ रुपए खर्च होंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके अलावा, उन्होंने लगभग 136 करोड़ रुपए की अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव के संयोजन में जन विकास रैली को भी संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने जिले के नागरिकों को मेडिकल कॉलेज की बधाई देते हुए कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में सरकार ने योजना बनाई है कि हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज बनाया जाए। इसी कड़ी में आज इस इलाके में इसकी नीवं रखी जा रही है। यह मेडिकल कालेज 24 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। इसमें 500 बैड की क्षमता का अस्पताल भी बनेगा तथा एमबीबीएस में हर वर्ष 100 छात्रों को दाखिला मिलेगा।
दोनों पक्ष मिल-बैठकर समाधान निकाल सकें तो अच्छा होगा : कृषि मंत्री तोमर
सरकार के साथ किसानों की नौवें दौर की वार्ता भी बेनतीजा, गतिरोध जारी, 19 जनवरी को होगी अगली बैठक
गृहमंत्री अमित शाह 16 जनवरी से कर्नाटक का करेंगे दो दिवसीय दौरा, बड़ी जनसभा से बनाएंगे माहौल
Daily Horoscope