• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सीएम खट्‌टर ने जींद में अव्वल आए होनहार बच्चों के साथ नाश्ता किया

CM Khattar took breakfast with promising children in Jind - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने दो दिवसीय जींद दौरे के दौरान एक नई रवायत की शुरूआत की। उन्होंने जिला के 7 ऐसे होनहार बच्चों, जिन्होने बोर्ड की परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त कर जिला का गौरव बढ़ाया है, के साथ उन्होंने जींद के लोक निर्माण विश्राम गृह में सुबह का नाश्ता किया ।
मुख्यमंत्री ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि यदि हम लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करते है तो निश्चित रूप से सफलता की सीढियों पर चढ़ते है। उन्होंने कहा कि हमें लक्ष्य के अनुरूप मेहनत करते हुए आगे बढते रहना चाहिए। उन्होंने दोहराया कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में सिर्फ परीक्षा पास कर लेना ही पर्याप्त नहीं है। विद्यार्थियों को बोर्ड अथवा विश्वविद्यालय की टॉप टेन लिस्ट में शामिल होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी छात्र अपनी मेहनत व प्रतिभा के बल पर अपनी विशेष पहचान बना सकता है । उन्होंने कहा कि जिन बच्चों ने बोर्ड की परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त किया हैए उनके अभिभावकोंए स्कूल शिक्षकों के मान सम्मान को भी बढ़ावा मिला है। जब कोई बच्चा ऐसी उपलब्धि प्राप्त कर लेता तो उनके अभिभावकों को आत्मिक शकुन भी मिलता है।

उन्होंनें बच्चों से बातचीत करते हुए उनके जीवन के लक्ष्य के बारे में भी पूछा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इंजीनियरिंगए मेडिकल लाईन में काफी मुकाम हासिल किये जा सकते है। लेकिन इसके लिए उन्हें कडी मेहनत करनी होगी। उन्होंनें कहा कि बच्चें मेहनत के इस जज्बे को बनाए रखेंगे तो निश्चित रूप से वे हरियाणा प्रदेश के भविष्य को उज्जवल करने की दिशा में सहायक बनेंगे।

10 वीं की बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त करने वाले नव दुर्गा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के कार्तिक को विशेष रूप से मुख्यमंत्री ने बधाई दी और कहा कि वे अपनी प्रतिभा को और निखारने के लिए निरंतर मेहनत करते रहे। कार्तिक ने बार्ड की परीक्षा में 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। कार्तिक जींद की गुप्ता कालोनी के प्रेमचंद के बेटे है। कन्या गुरूकुल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गैंडाखेडा की तनुजा ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप टेन लिस्ट में अपना स्थान बनाया है। तनुजा अलिपुरा गांव के श्री कृष्ण की बेटी है। नरवाना के एमडीएन स्कूल के कशिश मित्तल ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। वे मॉडल टाउन नरवाना निवासी रविन्द्र मित्तल के बेटे है। इसी प्रकार 12 वीं की परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले जिला के चार विद्यार्थियों ने भी मुख्यमंत्री के साथ नाश्ता किया। इनमें एसडी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक नरवाना की गुरमित, जिसने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है, शामिल रही। गुरमित उझाना गांव के सतबीर सिंह की बेटी है। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की निशु ने बोर्ड की परीक्षा में 97.6 प्रतिशत अंक लेकर सूची में अपना नाम दर्ज करवाया। निशु नंगुरा के सतबीर सिंह की बेटी है। आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जींद की गुरविता ने परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक लिए है। वह जींद के पटियाला चौक निवासी नरेश की बेटी है। जींद के बाल विकास वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्रीति ने 94.4 प्रतिशत अंक लेकर जिला का गौरव बढाया है। प्रीति जलालपुर कलां गांव के देवेन्द्र की पुत्री है।

मुख्यमंत्री के साथ नाश्ता करते हुए इन बच्चों के चेहरों पर खुशी के भाव थे। मानो कह रहे हों कि वे आगे भी बोर्ड व विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में अव्वल स्थान प्राप्त करने के लिए कोई कोर कसर नही रखेंगे। इस मौके पर केन्द्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेन्द्र सिंह ने भी बच्चों को आगे बढऩे के लिए आशीर्वाद दिया ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-CM Khattar took breakfast with promising children in Jind
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana, jind, cm khattar, breakfast, promising children, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved