• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सीएम खट्‌टर ने दिया हुड्‌डा को जवाब-पूरा हरियाणा मेरा परिवार

CM Khattar gives Hooda complete Haryana family - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा की गई व्यक्तिगत टिप्पणी पर जवाब देते हुए कहा कि पूरा हरियाणा मेरा परिवार है। हमें महिलाओं और बेटियों की चिंता है। हरियाणा पर लगे भ्रूण हत्या के कलंक की पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कभी चिंता नहीं की। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत टिप्पणी ओछी राजनीति का स्वरूप है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा बेटा, बेटी और पत्नी के नाते से परिवार नहीं है, लेकिन पूरा हरियाणा मेरा परिवार है और उस परिवार के नाते बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा और शिक्षा की व्यवस्था हमने की है। उन्होंने कहा कि बेटियों की शिक्षा के लिए हर 20 किलोमीटर पर एक कॉलेज हो। इसी कड़ी में गत दिनों एक ही समय पर 21 कॉलेजों का शिलान्यास किया गया। उन्होंने कहा कि हरियाणा पर भ्रूण हत्या का कलंक लगा था जिसकी हुड्डा जी ने 10 वर्षों में चिंता नहीं की। उनके समय में बेटियों का लिंगानुपात औसत 847 था हमने बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया, जिसके बाद वार्षिक अनुपात वर्ष 2016 में 900 और वर्ष 2017 में 911 तथा 937 मासिक औसत है। उन्होंने कहा कि हजारों लड़कियाँ, जो गर्भ में मरती रही हैं, उनकी जाने वो नहीं बचा सके, हमने उनकी जाने बचाई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक पिता का दर्द जितना मैं समझता हूं, उतना वो शायद नहीं समझ सकते। उन्होंने कहा कि बेटियों के प्रति मेरे मन में जो विचार हैं, उतना वो शायद दस जन्म में भी नहीं समझ सकते। मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा की बेटी मिस वल्र्ड मानुषी छिल्लर ने अपनी मेहनत और दम पर देश-विदेश में नाम कमाया है, जिसका श्रेय उस बेटी को ही जाता है। उन्होंने बताया कि मानुषी छिल्लर 30 नवंबर को कुरुक्षेत्र में आएंगी, 1 दिसंबर को सोनीपत में यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम होगा और उनकी इच्छा के अनुसार अधिक से अधिक सम्मान करेंगे। साक्षी मलिक को नौकरी देने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि पदक जीतने वाली बेटी के हरियाणा में प्रवेश के पहले घंटे में ही हमारी सरकार ने चैक दिया था। उन्होंने बताया कि साक्षी मलिक पहले से रेलवे में कार्य कर रही थी और उन्होंने रेलवे में ही कार्य करने की इच्छा व्यक्त की थी। अगर वे हरियाणा में कार्य करना चाहती हैं तो अवश्य उन्हें यहां नौकरी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में खिलाडिय़ों की संख्या बढ़ रही है और इसके लिए एक सिस्टम बनाया गया है जिसके अंतर्गत खिलाडिय़ों को 3 प्रतिशत कोटा देकर नौकरियों में आगे बढाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि देश के नये महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में होने वाले अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। यह प्रसन्नता का विषय है कि राष्टï्रपति पहली बार हरियाणा में आ रहे हैं, मैं और राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी उनका स्वागत करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-CM Khattar gives Hooda complete Haryana family
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana news, chandigarh news, cm khattar gives hooda complete haryana family, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved