चंडीगढ़। हरियाणा के वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने आज हिसार के गांव उमरा में 4.30 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली पेयजल परियोजना का शिलान्यास किया। इस परियोजना के माध्यम से ग्रामीणों को भाखड़ा नहर का पानी मिल सकेगा और उन्हें भूमिगत पानी पीने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वित्त मंत्री ने राजकीय विद्यालय में त्रिवेणी लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने माउंट एवरेस्ट विजेता मनीषा पायल व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी गांव की बेटी पूनम मलिक सहित अन्य प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित भी किया।
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि स्वच्छ पेयजल जीवन की पहली जरूरत होती है। इस परियोजना के माध्यम से धमाना माइनर से भाखड़ा का पानी 8 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन के माध्यम से गांव के जलघर तक पहुंचेगा। जल्द ही परियोजना पर कार्य शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही गांव में प्रति व्यक्ति 70 लीटर पेयजल की प्रतिदिन आपूर्ति की जाएगी।
गिरफ्तारी पर संजय सिंह बोले - यह पीएम मोदी के डर और पीड़ा का सबूत है
क्रिकेटर शिखर धवन को आयशा मुखर्जी से तलाक मिला, कोर्ट ने मानसिक क्रूरता का आरोप बरकरार रखा
वह दिन दूर नहीं, जब केजरीवाल भी जेल के सलाखों में होंगे - मनोज तिवारी
Daily Horoscope