पंचकूला। हरियाणा खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड की चेयरमैन गार्गी कक्कड़ एवं सेंट, जोन्स हाई स्कूल, सेक्टर-26, चंडीगढ़ की प्रधानाचार्य कविता सी.दास के साथ कक्षा छठीं से लेकर कक्षा आंठवी तक के स्तर के लगभग 26 बच्चों ने गुरुवार को हरियाणा खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड के ‘खादी भवन‘ में संचालित ‘हर खादी‘ आउटलेट का खादी एवं ग्रामोद्योग के उत्पादों के प्रयोग एवं लाभ के बारे में जानने के लिए दौरा किया।
बोर्ड के कर्मचारियों द्वारा उनको खादी के उत्पादन, प्रयोग एवं लाभ के बारे में बताया तथा बच्चे एवं अध्यापिकाओं को महात्मा गांधी का पारम्परिक चरखा एवं अम्बर चरखा दिखाया। खादी एवं ग्रामोद्योग के उत्पादों को बनाने व इस्तेमाल के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा ‘हर खादी‘ आउटलेट पर बिकने वाले समस्त खादी एवं ग्रामोद्योग के उत्पादों को प्रदर्शित किया। बच्चे एवं अध्यापिकाओं ने ये सभी चीजें देखने एवं उनके बारे में जानने की बड़ी उत्सुकता दिखाई। सभी बच्चों एवं अध्यापिकाओं को महात्मा गांधी के चरखे की स्टेनलैस स्टील से बनी, सेक्टर- 2,5,1 व 6 के चौंक पर स्थापित प्रतिकृति भी दिखाई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारत में निवेश करना लाभदायक : पीएम मोदी की 'मेक इन इंडिया' पहल की राष्ट्रपति पुतिन ने की तारीफ
हेमंत सरकार के नए मंत्रियों में राधाकृष्ण सबसे बुजुर्ग और शिल्पी नेहा तिर्की सबसे युवा चेहरा
देश के सभी गांवों में पहुंची बिजली, DDGJY से 49 लाख बीपीएल परिवारों को कनेक्शन : मनोहर लाल
Daily Horoscope