• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुख्यमंत्री मनोहर लाल 2 से 4 अप्रैल तक भिवानी जिले के कई गांवों में करेंगे जन-संवाद

Chief Minister Manohar Lal will hold public dialogue in several villages of Bhiwani district from April 2 to 4 - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री मनोहर लाल भिवानी में अपने हरियाणवी पृष्ठभूमि पर आधारित जन-संवाद की शुरुआत 2 अप्रैल को गांव खरक कलां से दोपहर 11 बजे दादी सती जाबदे मंदिर से करेंगे। वे 4 अप्रैल तक भिवानी जिले में रहेंगे। इस दौरान कई गांवों के जन-संवाद में लोगों की समस्याएं सुनने के अलावा धार्मिक स्थलों पर जाएंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 2 अप्रैल को गांव खरक में 11 बजे दादी सती जाबदे मंदिर पर डेरा नाथ संप्रदाय बाबा रणपत मान धापा में जाएंगे। यहां से गांव की गोंद वाली जोहड़ी के नजदीक जन संवाद कर लोगों की समस्याएं सुनेंगे। इसके पश्चात सवा दो गांव कलिंगा के राजू पाना स्थित देवी मंदिर में जाएंगे। दोपहर 2.30 बजे अमरू पाना स्थित चौपाल में जन-संवाद करेंगे। इसके बाद अमरू पाना स्थित बाबा मुन्नी डेरा में जाएंगे। गांव चांग में दोपहर बाद 3.55 पर महता धर्मशाला में समस्याएं सुनेंगे। शाम 5.30 बजे भिवानी के हनुमान जोहड़ी मंदिर में आएंगे। यहां से 5.50 पर बाबा जहर गिरी मंदिर में जाएंगे। इसके पश्चात 6.10 बजे शकुंतला गार्डन में लोगों की समस्याएं सुनेंगे। सवा 7 बजे लोक निर्माण विश्राम गृह में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल 3 अप्रैल को सुबह 8.30 बजे गांव तिगड़ाना में बाबा परमहंस लटाधारी मंदिर में जाएंगे। यहीं पर हॉल में ग्रामीणों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद सुबह नौ बजे गांव धनाना में कपिल सरपंच के घर के नजदीक चौक में जन-संवाद करेंगे। इसके बाद स्वर्ण पदक लेने वाली बॉक्सर नीतू घणघस के निवास स्थान पर भी जाएंगे। मुख्यमंत्री 11.20 पर बवानीखेड़ा स्थित लोक निर्माण विश्राम में पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। दोपहर बाद 1.20 बजे गांव बलियाली स्थित बाबा बंदा बहादुर सामुदायिक सेंटर में जन-संवाद करेंगे। गांव बापोड़ा में दोपहर बाद तीन बजे शहीद मथन सिंह के निवास पर जाएंगे और उनके परिजनों से मिलेंगे। इसके बाद गांव में भगवान परशुराम प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। दोपहर 3.30 बजे ब्राह्मण सदन में जन-संवाद करेंगे। इसके बाद राजपूत धर्मशाला में पूर्व सैनिकों के साथ जल-पान करेंगे। शाम पांच बजे गांव दिनोद में छलूराम गढवाल के पुस्तैनी मकान पर जाएंगे। साढ़े पांच बजे राधा स्वामी सत्संग भवन, सायं 6.05 बजे दिनोद में बाबा धूणी वाला मंदिर परिसर में जन-संवाद करने के बाद तोशाम जाएंगे। शाम 7.25 बजे लोक निर्माण विश्राम में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।
मुख्यमंत्री 4 अप्रैल को सुबह 9 बजे तोशाम स्थित पंजाबी धर्मशाला में जन संवाद करेंगे। साढे दस बजे दुलेहड़ी के नॉलेज सेंटर का दौरा करेंगे। इसके बाद 11 बजे गांव संडवा में शाम बाबा मंदिर में जाएंगे। इसके बाद 11.40 गांव के चौक में जन-संवाद कार्यक्रम करेंगे। गांव संडवा के बाद 2.35 पर गांव कैरू स्थित चिंकारा प्रजनन फार्म का दौरा करेंगे। दोपहर 3.10 बजे धौलिया कुंआ के पास ग्रामीणों से जन-संवाद कर लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Chief Minister Manohar Lal will hold public dialogue in several villages of Bhiwani district from April 2 to 4
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chief minister haryana, manohar lal khatter, bhiwani, chandigarh, haryana, bjp haryana, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved