• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से प्रशासनिक अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Chief Minister Manohar Lal gave necessary guidelines to the administrative officers from the video conference - Chandigarh News in Hindi

पंचकूला। प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाओं को नकल रहित आयोजित करवाने, महिला दिवस मनाने, पोेषण अभियान चलाकर-अनिमिया मुक्त करने, नशा खोरी के विरूद्ध अभियान चलाने आदि विषयों को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीसी के माध्यम से जिला के प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

वीसी में, एडीजीपी आर सी मिश्रा, पंचकूला के आयुक्त विनित गर्ग उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा, डीसीपी मोहित हांडा, अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसडीएम धीरज चहल, पंकज सेतिया, नगराधीश सुशील कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी दमन सिंह, सहित संबधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

वीसी में मुख्यमंत्री हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 3 मार्च आयोजित वार्षिक परीक्षाएं पूर्ण रूप से बाह्य हस्तक्षेप से मुक्त करने के लिए व्यापक स्तर पर प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरों में संवेदनशील केन्द्रों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस के पुख्ता प्रबंध किए जाए और कोई पुलिस कर्मी नकल करवाने में संलिप्त पाया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला उपायुक्त एवं पुलिस आयुक्त को परीक्षा पत्र भी कड़ी निगरानी में रखने तथा किसी प्रकार ढिलाई न बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छात्र का आधार टेलेंट और मेरिटियस होना चाहिए तभी समाज व देश को उसका सही लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी 8 मार्च को महिला दिवस मनाया जाएगा। इस दिवस पर महिलाओं के सशक्तिकरण के साथ साथ सुरक्षा एवं पुरुषों के दायित्वों को समझाना चाहिए। जिला एवं उपमण्डल स्तर पर इस दिन विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएं और ज्यादा से महिलाओं को शामिल किया जाए। इस दिन प्रातःकाल के समय पिंकाथन का आयोजन किया जाए तथा बाद में अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इस दिन ग्राम सभा की बैठकें आयोजित कर इनमें विशेषकर नशा खोरी एवं अन्य सामाजिक बुराईयों से दूर रहने की महिलाओं को भी संकल्प लेना चाहिए ताकि उनके घरों में कोई भी पुरूष इस तरह की सामाजिक बुराईयों से दूर रह सके।
वीसी में महिलाओं में अनिमिया की कमी दूर करने करने के लिए 8 से 22 मार्च तक चलाए जाने वाले पूरक पोषण पखवाड़ा अभियान को लेकर भी मुख्यमंत्री ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत विभाग मिलकर पोषण पखवाडे में अनेक गतिविधियों को बढांएगें। इसके अलावा ई माईनिंग ई बिलिंग पर भी जिला टाॅस्क फोर्स के सही क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए।

मुख्यमंत्री ने सभी जिलाध्यक्षकों को 28 फरवरी को पेश किए गए बजट का भी सही मुआयना करने और किस प्रकार से अप्रैल माह में क्रियान्वयन करना इसेे लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मार्च माह में विभाग अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए भी त्वरित कार्रवाई करें ताकि उनका सही लाभ समय पर जनता केा मिले।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Chief Minister Manohar Lal gave necessary guidelines to the administrative officers from the video conference
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana, chief minister manohar lal, manohar lal khattar, cm\s video conference, celebrating women\s day, carrying out the dispatch campaign - freeing anemia, nasha khoury, administrative officials, instructions, haryana news\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved